Agra News : पेयजल समस्या के चलते ब्लॉक कार्यालय पर की गई तालाबंदी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

फतेहपुर सीकरी। कई दशकों से पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक कार्यालय पर कई दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी कर दी गई । जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय का ताला खुलवाया गया, तथा ग्राम प्रधान द्वारा 2 दिन में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया ।

बता दें विकास खंड के ग्राम नगला सराय के मजरा नगला बले में कई वर्षों से पेयजल व्यवस्था से ग्रामीण परेशान है । विगत वर्षों में नगला सराय में जल निगम द्वारा पेयजल टंकी भी बनवाई गई मगर नगला वले तक पाइपलाइन नहीं डाली गई और टी टी एस पी टंकी तक चालू नहीं कराई गयी। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार जल निगम व विकासखंड के अधिकारी से शिकायत भी की गई मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिससे परेशान होकर ग्लोबल जल जलवायु संरक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार से ब्लॉक कार्यालय पर क्रमिक धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया, धरना प्रदर्शन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा विकासखंड कार्यालय पर तालाबंदी कर दी गई ।

See also  वार्षिक परिणाम में अव्वल छात्रों के खिले चेहरे

सूचना पर मौके पर निरीक्षक विपिन कुमार एवं कस्बा चौकी इंचार्ज अजय कुमार पहुंच गए तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया गया। एडीओ पंचायत हरनारायण चौधरी एवं निरीक्षक विपिन कुमार ने ग्राम प्रधान राधा बनवारी लाल चौधरी एवं जल निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या समाधान के लिए कहा जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा 2 दिन में टी टी एस पी चालू करवा कर वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था का आश्वासन दिया गया।

वहीं जल निगम के जे ई ने अक्टूबर तक स्थाई समस्या समाधान का आश्वासन दिया । इस आश्वासन पर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया । धरना प्रदर्शन में तेजपाल सिंह ,धर्मपाल सिंह, शोभाराम ,धर्म सिंह, दीपचंद, बनवारी लाल, रामबाबू , राजन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

See also  गुरुकुल से लापता हुए छात्र को पुलिस ने खोज निकाला

See also  सुर्खियाँ: आगरा में 'स्वतंत्रता दिवस-एक कहानी स्त्री की' शॉर्ट फिल्म का शुभारंभ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.