Agra News: लोधी मस्जिद नही लोदी मस्जिद कराने व गूगल से भी लोधी व लोदी शब्द को सही कराने की मांग

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा। आगरा जनपद के सदर बाजार स्थित 32,/8 ताज रोड सदर,आगरा पर एक मस्जिद पर लोधी मस्जिद शब्द लिखा हुआ है ।इसको देखकर मै विजय सिंह लोधी (समाजसेवी)रास्ट्रीय अध्यक्ष रास्ट्रीय दिव्यांग संघ बहुत ही अचंभे में पड़ गया कि मुस्लिम समुदाय में लोधी वंश तो नही रहा है हाँ मुस्लिम धर्म में लोदी वंश के अन्तिम शासक इब्राहिम लोदी ,सिकंदर लोदी,बहलील लोदी जरुर हुए है।जबकि हिन्दू धर्म में जरुर चंद्रवंशी लोधी है जिनमें कई लोधी शासकों ने शासन भी किया है जैसे अवन्ती वाई लोधी,महाराज बुद्ध,महाराज सुधु,महाराज लोहित,दाहिर सिंह लोधी,नृप भानु सिंह,वीरसिंह लोधी,ईस्वरदास लोधी आदि ने भी अपनी अपनी रिहास्तो में राज किया है ।दूसरी ओर गूगल पर भी लोधी समाज का इतिहास गलत तरीके से अपलोड कर दिया गया है ।जेसे लोधी समाज का राजा कौन?सही उत्तर है बहलोल लोधी है बहलोल लोधी पश्तून लोधी जनजाति प्रमुख था वह 1451 में सुल्तान बना ।वह पहला अफगानी राजा था ।ये लिखा है यहां भी कई जगह लोदी के स्थान पर लोधी शब्द अंकित कर दिया गया है।, आगरा में स्थित लोधी मस्जिद से लोधी शब्द को हटाकर लोदी किया जाय क्योंकि लोधी समाज व हिन्दू समाज के सम्मान पर ठेस पहुंची रही है ।इसके लोधी समाज के विधायक,सांसद व लोधी अधिकारियो तथा लोधी समाज के संगठनो को भी लोधी व लोदी शब्द को गूगल पर से सही कराने की पहल करनी चाहिये ।दूसरी ओर मुस्लिम धर्म में लोधी शब्द के कोई प्रमाण है तो शासन व प्रशासन को दिखाए जायें ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी(समाजसेवी) ने जल्द से जल्द मोदी सरकार,योगी सरकार तथा आगरा जिलाधिकारी महोदय से अबिल्म्ब आगरा की मस्जिद से लोधी शब्द को हटाकर लोदी मस्जिद कराये जाने की मांग की है।

See also  Etah News: हास्पीटल संचालक पर किया हमला, बाल-बाल बचा
See also  दो शराबी चखने के रूप में 2 पिल्लों के कान और पूंछ खा गये शराबियों पर गौरक्षा दल ने रिपोर्ट की
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment