आगरा न्यूज: दरगाह मरकज साबरी कंपाउंड आगरा क्लब पर मनाया गया 75वा गणतन्त्र दिवस

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा। दरगाह हज़रत ख्वाजा शेख़ सय्यद फतेहउद्दीन बलखी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी, कंपाउंड आगरा क्लब, आगरा में भारत के 75 वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। ध्वजारोहण हाजी इमरान अली शाह चिश्ती साबरी रमज़ानवी,हाज़ी कासिम अली शाह चिश्ती साबरी रमज़ानवी, नायब सज्जादा बुंदू खान चिश्ती साबरी, रईसउद्दीन कुरैशी, गुलाम मुहम्मद अब्बास,शाबान खण्डेलवाल ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दे कर, राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान का वितरण किया।कार्यक्रम में हाजी इमरान अली शाह जी, रईसुद्दीन कुरैशी, गुलाम मुहम्मद अब्बास, शबाना खण्डेलवाल ,ने अखिल भारतीय सर्व धर्म साबरी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पर्दानशीं) पीरज़ादा अलहाज तस्सदुक हुसैन अलमरूफ़ रमजान अली शाह चिश्ती साबरी जी को याद कर उनको श्रद्धांजली दी और अपने भारत देश के भाईचारे और एकता के लिए दुआ की।

See also  मैनपुरी: नहर में लापता युवक की तलाश जारी, स्टीमर से खोज अभियान

इस अवसर पर यह रहे मौजूद

अनीश चिश्ती साबरी,आरिफ चिश्ती साबरी,शराफत हुसैन,परमजीत सिंह,दिनेश बघेल,डॉ रतन सिंह,अनिल साबरी,रफीक साबरी, जय सिंह साबरी,तरुण साबरी,करुन साबरी, सलमान साबरी,नासिर साबरी,ज़हीर साबरी,रियाजुद्दीन साबरी,इरफ़ान साबरी,जीतेन्द्र साबरी ,शाजीत साबरी, पुरषोत्तम साबरी,डॉ रानी सिंह,शिरिस्ती साबरी,हीना चिश्ती साबरी, सोनिया चिश्ती साबरी,आदि मौजूद रहे।

See also  गाजियाबाद: स्टील कारोबारी के घर करोड़ों की डकैती, बदमाशों को फोन पर डायरेक्शन दे रहा था घर का नौकर
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment