- दशकों से ज्वलंत समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
- लगातार शिकायतों के बावजूद सम्बन्धित विभाग नहीं ले रहा संज्ञान
आगरा (किरावली)। आये दिन विभिन्न स्थानों पर पेड़ों के अवैध तरीके से काटने की सूचनाएं आती हैं। हरियाली पर जमकर आरी चलायी जाती है, लेकिन सम्बंधित वन विभाग अधिकांश मामलों में कार्रवाई को अंजाम नहीं देता।
उधर तस्वीर यहां बिल्कुल उलट है। ब्लॉक अछनेरा के गांव मंगूरा की एक तंग गली जो कि सिर्फ 5फुट की है, उसके मुहाने पर खड़ा एक पुराना पेड़ यहां के वाशिंदों के लिए नासूर बन गया है। इस पेड़ के मुख्य मार्ग में होने के कारण ग्रामीण बेहद ही परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। जलभराव, गंदगी होना आम बात हो गयी है।
ग्राम पंचायत द्वारा इस गली को आज तक पक्की नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में फंसे ग्रामीणों को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। बताया जाता है कि लगभग 70 वर्ष पुराना यह पेड़ अपनी मियाद को पूर्ण कर चुका है। विभिन्न स्थानों से खोखला होने लगा है। कभी भी हादसे का सबब बन सकता है।
इस पेड़ को मुख्य मार्ग से हटवाने के लिए ग्रामीणों ने समाधान दिवस से लेकर अन्य अधिकारियों के लगातार चक्कर काटे हैं, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। हाल ही के समाधान दिवस में पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत पर एडीएम ने अधीनस्थों को शिकायत को प्राथमिकता से लेकर निस्तारण के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी है।
वर्जन
पेड़ काटने की अनुमति नहीं है। उसकी सिर्फ छिलाई की जा सकती है। शिकायत का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मनोज कुमार-रेंजर, वन विभाग
