आगरा । एडीए के प्रवर्तन विभाग ने लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया है । आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने शहर में होने वाले अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है। जिसके बाद प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
ये भी पढें… पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, रुपयों के लेन-देन को लेकर दोस्तों ने ही किया दोस्त का कत्ल
इसी कड़ी में एडीए के प्रवर्तन दल ने लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत सुखराली देवी द्वारा भूदेवी कॉलेज के सामने दहतौरा पर कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया है।
ये भी पढें… दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया पिच पर क्रिकेट का जुनून
प्राधिकरण ने एक अन्य कार्यवाही में लोहामंडी वार्ड के अंतर्गत शैलेंद्र द्वारा प्लॉट संख्या 54 वैष्णो बिहार शास्त्रीपुरम पर किए जा रहे निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही कर दी हैं।
इन दोंनो भवनों को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 (क) एक के अंतर्गत सील किया गया है ।सीलिंग की कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन पर की गई ।
इस मौके पर सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह, अवर अभियंता धर्मवीर सिंह बैंसला, अवर अभियंता राज कपूर, प्राधिकरण के सचल दस्ता पुलिस बल आदि उपस्थित थे ।