आगरा। एडीए ने ताजगंज वार्ड में बिना नक्शा स्वीकृत कराये बनाये जा रहे दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया है ।
आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने ताजगंज वार्ड में प्रभारी प्रवर्तन गरिमा सिंह के निर्देशन पर अवैध निर्माणों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । इस कड़ी में प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ताजगंज वार्ड में दो अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है ।
मुख्यमंत्री ने किया मेट्रो टनल का शुभारंभ
दबंगों ने बेरहमी से महिला को लाठी डंडों से पीटा
एडीए के सहायक अभियंता सतीश कुमार के नेतृत्व में रेखा यादव पत्नी ब्रिजेश यादव द्वारा एच०आई०जी०-38, ताजनगरी फेस-1 में बिना मानचित्र स्वीकृति के एफ०एस०बी० में बेसमेन्ट, भूतल प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर किये जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है।
Mainpuri News: अवैध निर्माण पर गरजा महाबली, दर्जनों दुकानें हुईं धराशाई
Agra: आरटीई की नहीं खुली साइट, अभिभावक हुए परेशान
ताजगंज वार्ड में ही एक अन्य कार्यवाही में प्रेमवती उर्फ रामवती पत्नी बंगाली द्वारा राधा कृष्ण मन्दिर के पास, मौजा- धांधूपुरा में बिना नक्शा स्वीकृति के कराये जा रहे भूतल के निर्माण को भी प्राधिकरण द्वारा सीलबन्द कर दिया गया है। एडीए ने यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत सीलबन्द कर दिया गया ।
3 बच्चों को छोड़ फरार हुई महिला पर 2 लोगों ने वाजार में बीवी होने का दावा किया!
इस मौके पर अवर अभियंता पंकज शुक्ला, एडीए का सचल दस्ता, थाना ताजगंज का पुलिसबल आदि लोग उपस्थित थे।