Agra News: अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, इस्तीफा की मांग की

MD Khan
4 Min Read
Agra News: अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, इस्तीफा की मांग की

Agra News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज कांग्रेस और अधिवक्ताओं ने जयपुर की दीवानी कचहरी में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने “गृहमंत्री को बर्खास्त करो”, “अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री मुर्दाबाद”, “अमित शाह इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाए।

पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन

जयपुर की दीवानी कचहरी में आज सैकड़ों अधिवक्ता और कांग्रेस नेता एकजुट हुए और गेट नंबर 2 के पास स्थित चौराहे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गृहमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर देश की जनता का अपमान किया है, जिसे अब कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुतला दहन के बाद, कांग्रेस नेता और अधिवक्ता आर एस मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया है और यह अपमान पूरे देश के लोगों का अपमान है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में नैतिकता है, तो उन्हें अमित शाह को केंद्रीय मंत्रीमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। अन्यथा, अधिवक्ता और कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का बदला लेंगे।”

Also Read : Crime News: दरोगा के दिमाग को घुमा दिया पत्नी के मोबाइल ने, चार शादियां, सात बैंक खाते और करोड़ों का लेन-देन, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी और अमित शाह पर आरोप

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा, “अमित शाह का बयान भारतीय जनता पार्टी के अंदर डॉ. अंबेडकर के प्रति विद्वेष की भावना का प्रतीक है। भाजपा नेताओं में संविधान और डॉ. अंबेडकर के प्रति द्वेष है, जो संसद में अमित शाह के बयान से सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नफरत भरे इन बयानों से देश की जनता में गुस्सा है। देश की जनता डॉ. अंबेडकर के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”

शर्मा ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए यह भी कहा, “कांग्रेस जन बाबा साहब के सम्मान के लिए किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हैं। हम इस अपमान का बदला लेंगे।”

प्रदर्शन में शामिल नेताओं का बयान

वरिष्ठ अधिवक्ता हृदयेश कुमार यादव ने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के बाद गृहमंत्री ने जो पाप किया है, उसे देश किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगा। यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है।” इस दौरान, कांग्रेस नेता सूरजभान भारती ने भी अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और इस बयान को अंबेडकर के सम्मान का अपमान बताया।

जुलूस और पुतला दहन में शामिल लोग

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस और अधिवक्ता समुदाय के कई लोग शामिल हुए। इसमें प्रमोद कुमार कुश, सुरेशचंद कर, री चंद्रपाल सिंह, सुनहरी लाल, अमर प्रताप सिंह, चौधरी धर्म सिंह, महेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, बी एस फौजदार, आनंद प्रकाश, जयंत कुमार, मानिक चंद, प्रताप सिंह, आमिर खान सहित कई अन्य अधिवक्ताओं और कांग्रेस जनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता उमेश जोशी ने किया। जुलूस और पुतला दहन के बाद प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी, जिससे यह मामला राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से एक गंभीर मुद्दा बन गया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *