Agra news: आजादी का अमृत महोत्सव और श्री राम भजन संध्या का हुआ कार्यक्रम

Faizan Khan
3 Min Read

आगरा। भारतीय संगीत शिक्षालय, आगरा द्वारा संचालित बीएसएस म्यूजिक क्लब के द्वारा नववर्ष और गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित प्रथम “मंगल मिलन सर्व रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम” में संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लेकर बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि श्रीमती रत्ना चटर्जी, संस्थापक पण्डित देवाशीष गांगुली, संचालिका मीता गांगुली और शाखा प्रमुख व सचिव पण्डित शुभाशीष गांगुली द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। सिकंदरा, सदर बाजार और बृज द्वारिका तीनों शाखाओं के विद्यार्थीयों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रभाकर जुनियर डिप्लोमा कोर्स प्रथम और द्वितीय वर्ष के रवि जी, निशा, खुशी शर्मा, चित्रा गोयल, अनन्या गांगुली, सूर्यांश चतुर्वेदी, दीपांशु माहौर,विदिशा, राज और रुपसा ने राग यमन में शास्त्रीय ख्याल गायन और एक प्यार का नग्मा है।गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। उसके बाद प्रभाकर सीनियर डिप्लोमा के आदित्य सिंह,पूजा अग्रहरि,अंतरा गांगुली, समृद्धि सिंह, ईशानी यादव, विदुषी यादव ने राग जौनपुरी की मधुर प्रस्तुति दी। साथ ही आदित्य सिंह ने एरी चिढ़ईया,अंतरा और अनन्या ने राम भजन। पायो जी मैंने, पूजा अग्रहरि समृद्धि सिंह ईशानी और विदुषी ने राममंदिर प्रतिष्ठा का लोकप्रिय भजन मेरी झोपडी की उत्तम प्रस्तुति दी।

See also  Agra News: डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह को प्रतिष्ठित डॉ. ओए शर्मा ओरेशन अवॉर्ड

एलिना मलिक ने इस कार्यक्रम के लिए एक गीत का सुंदर विडियो भेजा है। प्रभाकर पंचम वर्ष की प्रीति कुमारी ने बहुत सुंदर गीत सुनाकर आनंदित किया। इसके बाद पुराने विद्यार्थी गणों ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्र मुग्ध कर दिया। रिचा शर्मा ने देश भक्ति गीत, पारस कुमार ने अपनी नई एलबम का गीत अधूरी कहानी, सात्विक गौड़ ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए, प्रियंका सिंह ने एक फिल्म गीत, जितेंद्र सिंह ने एक स्व रचित गीत, नीतेश गौड़ ने एक फिल्म गीत,पूजा तोमर ने दो नवीन सुन्दर गीत, विजय पाठक ने साहित्यिक प्रकृति गीत और अतिथि कवि मुकुल आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रत्ना चटर्जी ने भी एक लोकप्रिय राम भजन सुनाया।अविभावक अतिथि सत्येंद्र यादव जी का भी स्वागत किया गया।का

See also  District Magistrate Takes Charge: Urgent Inspection of Water Drainage Issues in Fatehabad! #AgraNews

र्यक्रम के सभी प्रस्तुतियों में शुभाशीष गांगुली ने अत्यन्त सुन्दर तबला वादन संगति से चार चांद लगा दिया। पारस कुमार और गुरुजी ने हरमोनियम वादन संगति से कार्यक्रम को उच्च स्तर पर पहुंचाया। कुशल संचालन विजय पाठक का रहा। धन्यवाद ज्ञापन, अध्यक्ष डाo स्नेहशीष चटर्जी की ओर से संचालिका मीता गांगुली  ने किया।

See also  District Magistrate Takes Charge: Urgent Inspection of Water Drainage Issues in Fatehabad! #AgraNews
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment