Agra News : पिढ़ौरा में आमने-सामने से भिड़ी बाइक, चार लोग गंभीर रूप से घायल

admin
By admin
1 Min Read
demo pic

पिनाहट। थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के स्याहीपुरा -पिढ़ौरा मार्ग स्थित पछाय गांव गांव के पास दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गई।जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गांव कौध निवासी गंगावासी पुत्र करन सिंह अपने भतीजे जावेद पुत्र कामराज के साथ स्याहीपुरा से बाजार कर बाइक से गांव की तरफ लौट रहे थे।तभी थाना पिढोरा क्षेत्र के गांव पछाय गांव निवासी दिनेश पुत्र सीताराम और अपने साथी वासुदेव पुत्र छोटेलाल के साथ बाइक से गांव की तरफ मुड़ रहा था। तभी पछाय गांव मोड़ के पास दोनों बाइक आमने-सामने से भिड़ गई। जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

See also  साकेत हॉस्पिटल के डॉक्टर और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।जहां से उनकी गंभीर स्थिति में देते हुए डॉक्टर ने आगरा रेफर कर दिया है

See also  ABVP का प्रदर्शन: उठाया छात्रों का मुद्दा; लिखित परीक्षा, आरटीआई, और छात्र हॉस्टल; 12 सूत्रीय मांगों के साथ
Share This Article
Leave a comment