Agra News : अमर शहीदों की स्मृति टीम प्रारंभ का रक्तदान शिविर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

अमर शहीदों की स्मृति में पिछले लगभग 10 वर्षों से हर वर्ष टीम प्रारंभ मार्च के तीसरे सप्ताह में रक्तदान शिविर आयोजित करती है।

इस बार शिविर का आयोजन एस एन मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष में किया गया।

कामकाजी दिवस होने के कारण रक्तदाताओं को पूरे दिन में कभी भी रक्तदान करने के लिए निवेदन किया गया था ।

लगभग 25 मतदाताओं ने इस शिविर के लिए अपना पंजीकरण कराया और शाम तक 18 रक्तदाता रक्तदान कर चुके थे शेष रक्तदाता दाता रात्रि में आकर रक्तदान करेंगे।

प्रारंभ वेलफेयर सोसाइटी से अंकुर शंकर गौतम ने बताया कि ये शिविर हमारी देशभक्ति की भावना से जुड़ा है और हमारी अच्छी आदत बन गया है इस बहाने हम जरूरतमंदों की मदद कर पाते हैं।

See also  मैनपुरी: जमीन पर कब्जे को लेकर किसान ने परिवार सहित डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास, होमगार्ड ने जान बचाई

प्रशांत गोस्वामी और मोहित जैन के साथ अनुकृति सिंह ने शिविर संचालन का कार्यभार संभाला ।

ये रहे मौजूद 

डॉ सलोनी बघेल, गोविंद शाक्य, तुषार गुप्ता, उज्ज्वल आर्या, यशराज सिंह, उपेंद्र अवस्थी, शुभांशु पचौरी, कार्तिकेय शर्मा, सरजू गुप्ता , सूरज सारस्वत, कौशल शर्मा, आयुष गुप्ता ,अमित डुनेरिया, सहज होरा आदि ने रक्तदान किया।

मेडिकल कॉलेज रक्तकोष से विभागाध्यक्ष डॉ नीतू चौहान, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रेम सिंह, डॉ यतेंद्र मोहन, प्रमोद कुमार, राहुल मुकरैय्या, धर्मेंद्र, गौरीशंकर, अनवर दामोदर आदि उपलब्ध रहे।

See also  हाइवे पर बिखेर गए शव के टुकड़े : रोडवेज बस ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, रौंदते हुए निकल गया पहिया; तीन की मौत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment