Agra News: सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण की शिकायत पहुंची तहसील दिवस और जिलाधिकारी पहुंचे गए मौके पर…. उसके बाद

Rajesh kumar
2 Min Read
तहसील दिवस की शिकायत के निस्तारण को जिलाधिकारी पहुंचे ग्राम गंगौरा खेरा

आगरा Agra News: शुक्रवार को तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने ग्राम गंगौरा खेरा का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। शिकायतकर्ता राजवीर पुत्र सुमेर सिंह और सुशील कुमार पुत्र आनंद कुमार ने अवगत कराया कि गांव में कुछ व्यक्तियों ने सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण किया है।

जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ताओं और अन्य ग्रामवासियों की सहमति से समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को निर्देश दिए कि चकरोड को नक्शे के अनुरूप एवं आमजन की सहमति से खोला जाए। साथ ही, खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद को यह भी निर्देश दिया गया कि चकरोड में मिट्टी डालने का कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जाए।

See also  एटा का 'जमीन जिहाद' मामला: सपा नेता रविंद्र यादव को पुलिस ने उठाया, कोर्ट ने छोड़ा!

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को आदेश दिए कि शिकायतकर्ताओं और ग्रामवासियों की सहमति से चकरोड का निर्माण करते हुए आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशान्त तिवारी, उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद, तहसीलदार फतेहाबाद, संबंधित लेखपाल और अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्रामीण समस्याओं के प्रति तत्परता का परिचायक है, जो समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

 

 

 

See also  नवरात्रि में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement