आगरा : आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में राजस्थान सीमा से लगे गांव लालपुर में बुधवार शाम एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसकी शर्ट पर न्यू स्टाइल टेलर्स का लोगो लगा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह धौलपुर जनपद का रहने वाला है।
युवक के शव पर कमर के पास गोली लगने के निशान हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि युवक के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे। देर शाम उन्हें गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी थी।
पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।