Agra News: प्रधान पति और उसके साथियों पर किया जानलेवा हमला, तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

Agra News

Jagannath Prasad
2 Min Read

Agra News: आगरा (कागारौल) । थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला जसोला में ट्रैक्टर ट्राली में भूसा भरकर ले जा रहे प्रधानपति और उसके साथियों पर पूर्व प्रधान ने हथियारों से हमला कर 3 लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर मेडिकल कराया है।

Agra News: बताया जाता है कि प्रधान पति संतोष चाहर ने थाना कागारौल में तहरीर देते हुए बताया कि वो और उनके दो साथी गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली से भूसा भरकर घर की तरफ ले जा रहे थे। रास्ते में पूर्व प्रधान का घर है, जहां उसने रास्ते को अवरूद्ध करने की मंशा से रास्ते में मुड्डी गाड़ दी है। ट्रैक्टर ट्राली ना निकलने पर जब इसका विरोध किया तो पहले से घात लगाए बैठे पूर्व प्रधान ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ उन पर जान से मारने की मंशा से लाठी डंडे और ईंट पत्थरो से हमला कर दिया। जिसमे तीनों लोगों के सिर हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई है।

See also  डॉक्टर दीदी ने समझाया परिवार ही नही अपनी सेहत का भी रखें ध्यान, मेगा हैल्थ कैम्प में देखे 179 मरीज

Agra News: मौके पर पहुंची थाना पुलिस को देखकर पूर्व प्रधान पक्ष के लोग भाग गए । पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा है। थानाध्यक्ष कागारौल राजीव कुमार ने बताया कि दोनो तरफ से सात लोग घायल हुए है। घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु आगरा भेजा गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

See also  अनुसूचित वर्ग के कल्याण के लिए भाजपा प्रतिबद्ध
Share This Article
Leave a comment