हिंदुवादी संगठनों ने एसीपी को सौंपा ज्ञापन
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत बुर्जा हनुमान मंदिर मंदिर पर बीते दिनों हुई आपराधिक घटना का खुलासा करने में थाना पुलिस अभी तक नाकाम है। लगातार अंधेरे में तीर चल रहे हैं। उधर क्षेत्रवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें कि विगत 7 अगस्त की रात्रि हथियारबंद बदमाशों द्वारा आधी रात मंदिर पर धावा बोला गया था। मंदिर महंत केरन बाबा को बंधक बनाने के उपरांत उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया। मंदिर परिसर में रखी दानपेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी और घंटों को लेकर बदमाश फरार हो गए।
इस मामले में थाना पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सोमवार को विहिप जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसीपी राजीव सिरोही को ज्ञापन सौंपकर अविलंब रूप से घटना के खुलासे और वारदात में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की गई। महेश शर्मा के मुताबिक बुर्जा हनुमान मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का बड़ा केंद्र है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं। मंदिर के आसपास आधा दर्जन गांव है।
श्रद्धालु और इन गांवों के ग्रामीण घटना का खुलासा नहीं होने पर लामबंद होने लगे हैं। कभी भी चिंगारी फूट सकती है। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर के बाहर पुलिस की तैनाती और महंत को सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की।
एसीपी ने इस मामले में शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर आदित्य फौजदार, आरके इंदौलिया, राकेश शर्मा, लाखन सिंह, मुकेश, हरेंद्र पहलवान, सतीश गर्ग, राहुल शर्मा, जगदीश चाहर, सुशील इंदौलिया आदि थे।