आगरा । मलपुरा में एक दिव्यांग आलोक कुमार वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा की पान गुटका,तम्बाकू की दुकान है ।दिव्यांग आलोक कुमार वर्मा अपनी दुकान पर बैठा था लगभग शाम 3 बजे अचानक दिव्यांग मोतोराईज्ड रिक्सा में आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई ।मोतोराईज्ड ट्राई साईकिल जल कर खाक हो गई है ।तथा दुकान पर बैठा दिव्यांग बालबाल बच गया ।राज्य सरकार द्वारा पिछ्ले 22 अप्रेल को एल्मको कंपनी की गाडी वितरित की गई थी ।अब दिव्यांग के सामने चलने फिरने की बहुत ही दिक्कत पैदा हो गई है ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने आगरा के जिलाधिकारी महोदय व जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी से दिव्यांग आलोक कुमार वर्मा को तत्काल मोतोराईज्ड ट्राईसाईकिल दिलाने की मांग की है जिससे दिव्यांग भाई को परेशानी का सामना न करना पड़े।
आगरा न्यूज: दिव्यांग की मोटोराईज्ड ट्राईसाईकिल में अचानक लगी आग,बालबाल बचा

फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment