आगरा। जी-20 को ले कर लगातार अधिकारी दिन रात एक कर के अतिथि देवो भव के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह किसी भी कीमत पर कोई कमी छोड़ना नहीं चाहते हैं, यही कारण है कि रात्रि में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ-साथ नगर आयुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं ।
G-20 को लेकर एयर पोर्ट से ताजमहल तक पूरे रास्ते को प्रशासन द्वारा चमका दिया गया है, जहां देखो वहीं आगरा नहीं बल्कि अब सड़कों पर स्मार्ट सिटी की शुरुआत नजर आने लगी है । इस रास्ते में दीवारों पर भारत की संस्कृति के साथ ही भारत के जानवर एवं खिलाड़ी योगा आदि का प्रदर्शन किया गया है जो वाकई खूबसूरत लग रहा है ,इसकी खूबसूरती को और खूबसूरत बनाने के लिए अधिकारी कोई कमी छोड़ना नहीं चाहते हैं ।
इसी के चलते रात्रि में मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिह चहल एवं नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे के साथ मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम ने रात्रि में ईदगाह चौराहे एवं अजीत नगर चौराहे का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधीनस्थों को कमियों के सुधार के निर्देश देने के साथ ही शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ।