Agra News: खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ के वी वी एन ऐबनेजर स्कूल में दीपावली के अवसर पर दीया मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चैयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
विद्यालय के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सुंदर दीये बनाए और रंगोली सजाई। बच्चों की कला और रचनात्मकता देखकर सभी उपस्थित लोग अभिभूत हो गए। इस दौरान चैयरमैन सुधीर गर्ग ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया।
सुधीर गर्ग ने दीपावली पर्व का महत्व बताते हुए कहा, “यह पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।” उन्होंने बच्चों को पटाखों से दूर रहने और प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने का संदेश भी दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य करन शर्मा, सूरज शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश), श्याम सुंदर शर्मा, नवीन राजावत, डॉ. उत्कर्ष बंसल (इमरजेंसी, जिला अस्पताल आगरा), संचित बंसल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दीपावली के इस उत्सव ने विद्यालय में एक खुशनुमा माहौल बनाया और बच्चों को रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका प्रदान किया।
Advertisement
Sign in to your account