Agra News : वृद्धावस्था पेंशन रोकने के मामले मे डीएम ने लिया एक्शन

Jagannath Prasad
1 Min Read

सचिव के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने के दिए डीएम ने कड़े निर्देश

आगरा। रविवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज,बुजुर्ग,वृद्धावस्था पेंशनर की पेंशन सत्यापन के दौरान त्रुटिवश मृतक दर्शाए जाने तथा पेंशन बंद होने की समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का तत्काल संज्ञान लिया।

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी तथा संबंधित बीडीओ को पत्रावली सहित तलब किया, जिसमें बताया गया कि पेंशन सत्यापन के दौरान तत्कालीन सचिव द्वारा पेंशनर को त्रुटिवश मृतक दर्शित करने के कारण पेंशन बंद कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने इस पर संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई, और वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर तत्काल डाटा रिवर्ट कर पेंशन सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस कृत्य को अक्षम्य माना और निर्देशित किया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिक प्रथम हैं,अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र वंचितों तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिलाधिकारी ने संबंधित सचिव के विरुद्ध भी जांच कर विभागीय कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए।

See also  सहकार भारती की सहकारिता सप्ताह फतेहाबाद में बैठक संपन्न, सहकार से समृद्धि का संकल्प

गौरतलब है कि समाचार पत्रों में “डीएम साहब मैं जीवित हूं, वृद्धावस्था पेंशन दिलाइए” शीर्षक से प्रार्थी श्री दीनानाथ, नगला हंसराज, एत्मादपुर की खबर प्रकाशित हुई थी जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित को तलब किया।

See also  Mathura News : भाजपा सरकार में न रोजगार, न आरक्षण की गारंटीः रामगोपाल
Share This Article
Leave a comment