आगरा। भारत विकास परिषद् संपर्क शाखा की ओर से मोटे अनाज की उपयोगिता पर सूरसदन तिराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक को डॉ. रीता निगम के निर्देशन में एनसीसी क्रेडिट्स ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि जिला चेयरमैन अखिलेश भटनागर और उपचेयरमैन राजेश गोयल रहे।
अध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने बताया कि संस्कृति माह के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मोटापे के दुश्मन जौ, रागी,बाजरा और ज्वार के बारे बताया और मोटा अनाज को अच्छी सेहत के लिए लाभदायक बताया।
इस अवसर पर सचिव रोहित सिंघल, कोषाध्यक्ष अपूर्व मित्तल, अभिनव भटनागर, नितिन गुप्ता, सुकेश जिंदल, अजय मनचंदा, विकास जैन, रमन शर्मा, रितु गर्ग, पूजा सिंघल, पिंकी जैन आदि मौजूद रहे।