आगरा न्यूज: मीडियाकर्मी बनकर महिला से वसूले दस हजार

Faizan Khan
3 Min Read

आगरा। कई दिनों से चर्चा में बने कथित मीडियाकर्मी बनकर पहले पीड़ित के भाई का एनकाउंटर का डर दिखाकर उससे चालीस हजार वसूले गए उसके बाद पीड़ित योगेश के दोस्त अमरदीप को फ़ोन करके दी गई दोनों ही मामलों में मुकदमे भी दर्ज हुए हैं।

अब काशीराम योजना ई ब्लॉक निवासी महिला रुखसाना पुत्री लियाकत अली ने थाना ट्रांसयमुना में अनिल चौधरी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है जिसमे महिला द्वारा बताया गया कि उसके भाई के द्वारा अपने गले पर खुद ब्लेड मारकर घायल कर लिया था। जब वह 17 अक्टूबर को गल्ला मंडी चौकी पहुँची तो मंडी में रास्ते मे उसे अनिल चौधरी नामक युवक मिला जिसे उसने अपना परिचय एक मीडियाकर्मी के तौर पर बताया और कहा कि अगर अपने भाई को पुलिस से बचाना तो 25000 उसे दो उसकी पहचान शहर के हर थाने से लेकर बड़े अधिकारियों तक है और न देने पर महिला के भाई को जेल भिजवा दूँगा। डर के कारण महिला ने उसे 10000 रुपये नगद दे दिए और बाकी के पैसे माँगने के लिए अनिल चौधरी द्वारा उसे लगातार व्हाट्सप्प कॉल करके माँग की जा रही है। महिला को समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम पड़ा कि इसके माध्यम से मालूम पड़ा कि अनिल चौधरी के नाम पर मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके बाद महिला ने थाना ट्रांसयमुना पहुँच कर अनिल चौधरी के नाम पर लिखित में शिकायती पत्र दिया गया है।

 

पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तारी

दो दो मुकदमे दर्ज होने के बाद भी आरोपी की पकड़ से दूर है जबकि आरोपियों द्वारा लगातार धमकी और पीड़ितों से पैसों की माँग की जा रही है।

 

दबाब में काम कर रही ट्रांसयमुना पुलिस

आरोपियों के खिलाफ थाना ट्रांसयमुना में विगत दो दिनों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से दूरी बना रखी है। इसके पीछे क्या कारण है कि पुलिस नामजद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नही कर रही है जिस कारण नामजद आरोपी लगातार पीड़ितों को धमकाने में लगे हुए हैं और रोजाना थाने पर नए नए पीड़ित पहुँच रहे हैं।

 

पहले से आरोपी के ख़िलाफ़ दर्ज हैं मुकदमे

आरोपी अनिल चौधरी के ख़िलाफ़ आगरा में बरहन थाने में पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं जिसमे आरोपी अनिल चौधरी पहले भी जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद से इसके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि यह अब खुलेआम दलाली कर रहा है और पुलिस ने नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से दूरी बना रखी है।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment