- बीती रात्रि दिया गया बड़ी कार्रवाई को अंजाम
- बीस डंफर और एक जेसीबी को किया जब्त
आगरा (किरावली)। अछनेरा सर्किल में काफी समय से अवैध खनन का खेल डंके की चोट पर जारी है। सत्ता के नुमाइंदों से लेकर स्थानीय पुलिस के कथित संरक्षण से अवैध खनन का खेल बखूबी फल फूल रहा था। थाने से लेकर चौकियों के सामने से अवैध खनन से भरे वाहन बेरोकटोक गुजर रहे थे, लेकिन सम्बंधित पुलिस द्वारा उनको पकड़ने की जहमत नहीं उठायी जा रही थी।
बताया जाता है कि बीती रात्रि पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से समन्वय बनाते हुए अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने की गोपनीय रणनीति को अंजाम दिया गया। इसी कड़ी में एसडीएम किरावली अनुज नेहरा की अगुवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अछनेरा और किरावली थाने की फोर्स और एसओजी के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी। कार्रवाई की जद में न्यू दक्षिणी बाईपास से लेकर जयपुर हाइवे और अन्य स्थान रहे।
इस दौरान मिट्टी, डस्ट और गिट्टी पत्थर से लदे बीस डंफर और एक जेसीबी को जब्त कर अछनेरा थाने लाया गया। एक साथ बड़े पैमाने पर डंफर और जेसीबी को पकड़े जाने के बाद अछनेरा थाने के बाहर उनके जमावड़े से यातायात अवरूद्ध होने लगा। इधर थाने पर पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढाते हुए वाणिज्य कर, परिवहन विभाग और खनन विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को बुलवा लिया गया। समस्त वाहनों को सीज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी।
थाने चौकियों पर हनक दिखाने वालों का टूट गया दंभ, काम नहीं आयी सत्ताधारियों की सिफारिशें
बताया जाता है कि कल तक अवैध खनन करने वालों की थाने चौकियों पर हनक चलती थी। इसी दम पर वह डंके की चोट पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। अचानक पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई से उनको सोचने का भी मौका नहीं मिला। अपने आका सत्ताधारियों द्वारा अछनेरा थाने पर दनादन फोन करवाये गये, लेकिन सभी सिफारिशें बेअसर रही। जितने भी अवैध खनन के वाहन पकड़े गए, सभी को सीज कर दिया गया।
अवैध ट्रैक्टरों पर नहीं दौड़ी नजर
सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि हुई कार्रवाई में सिर्फ डंफरों को ही पकड़ा गया। जबकि राजस्थान से आने वाले ट्रैक्टरों से लेकर स्थानीय स्तर पर भी मिट्टी के खनन से जुड़े ट्रैक्टरों से अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है। फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और किरावली थाने के विभिन्न मार्गों पर सुबह तड़के से ही इनका दौड़ना शुरू हो जाता है। अनेकों बार हादसे का भी कारण बन चुके हैं। कथित रूप से थाने चौकियों पर इनकी एंट्री शुल्क और पीआरवी पुलिस द्वारा सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। जिसके कारण इनके हौसले बुलंद हैं।
जब्त किए गए डंफर और जेसीबी को सीज कर दिया गया है। सम्बंधित विभागों द्वारा अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
अनुराग शर्मा-थाना प्रभारी, अछनेरा