आगरा। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री, मायावती का 68 वाँ जन्मदिवस जनकल्याण दिवस’ के रुप में आज दिनांक 15 जनवरी को डॉ० भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन हीपीटोला में बड़े धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी० एस० पी. के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद, मण्डल प्रभारी आगरा,अलीगढ,कानपुर मण्डल ब बाबू मुनकाद अली जी एंव पूर्व राज्यमंत्री,आगरा मण्डलल प्रभारी राजकुमार गौतम, मण्डल प्रभारी विक्रम सिंहजी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने आदरणीय। बहन जी के जीवन संघर्ष, व्याग एंव बहन जी के चार-बार के शासन काल मे यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के लिए और उसमे भी खासकर दलितो, आदिवासियो,आत-पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धर्मिक अल्पसंख्यको के साथ-साथ गरीबो, मजदूरो, छात्रो, युवाओ महिलाओ, व्यापरियो, किसान व अन्य मेहनतकश लोगो के हित एव कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाएं, एवं सर्व समाज के लिये किये गये विकास कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, कार्यकताओ एवं उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि परमपूज्य बाबा साहेब, कांशीरामजी और बहन जी के विचारों पर चलते हुए, बहन जी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनावों में विजय हासिल करेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री विमल वर्मा जी ने की एवं इनके नेतृत्व में श्री विक्रम सोलकी, चौ० रामकुवर काका जी एव श्री चन्द्रशेखर धाकड जी ने अपने सैकडो साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ. स्वदेश कुमार ‘वीक सुमन पूर्व एम० एल० सी०, डॉ० भारतेन्द्र अरुण, श्री नेमीचन्द चौधरी, सौरभ दवाए श्रमिलता वाल्मीकि, शब्बीर अब्बास,नितिन वर्मा,सोहेल कुरैश, अरविन्द मधुरिया, सुनील शमी, एड० मोहम्मद शानू, श्रीवरिन कुमार ‘वीरू,रवि भर्तिया, डॉ यशपाल, कप्तान सिंह चौधरी सत्यम सिंह, अमित जैन, सदीय मुख्टैया, बन्टी सिकाना चौधरी भूरी सिंह, श्री संजय सिंह, बन्टी माहौर, डॉ तेजासह प्रजापति, सुरेश कुशवाह लाखन सिंह चक,ओ० वी० बघेल, श्री मुनेश लोधी श्रीमती उप्पा बौद्ध, श्रीमती मनोरमा ौद श्रीमती निधि पटेल, प्रियका हरद्वारी,बच्चू सिह पाण्डे एव समस्त पार्षदगढ, समस्त जिला पंचायत सदस्य गढ, समस्त विधानसभा प्रभारीणव अध्यक्षगढ, उपस्थित रहे।