फैजान खान
आगरा। 40 वा निशुल्क शिविर का उद्घाटन एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जी यु कुरैशी ने किया। सोमवार को कुरैश वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 40 माह निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ढोलीखार स्थित अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में एसएन पूर्व प्राचार्य डॉ जी यु कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उपरांत समारोह का संचालन करते हुए महामंत्री मोहम्मद आरिफ एडवोकेट ने बताया कि शिविर में सभी रोगियों को आंखों की जांच तथा दवाइयां निशुल्क चश्मा तथा उपरोक्त ऑपरेशन वाले रोगियों का ऑपरेशन नेत्र विभाग में निशुल्क होगा समारोह में सभी आए अतिथियों का माल्यार्पण कर संस्था के पदाधिकारियों ने स्वागत किया पूर्व प्रधानाचार्य डॉ जी यू कुरेशी ने कहा संस्था को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए एस एन एमरजैंसी के डॉक्टर आदित्य शर्मा अदीबा वहाब डॉक्टर लोवेश अग्रवाल एफ एच हॉस्पिटल के डॉक्टर आमिर डॉक्टर प्रियंगी इमरान ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा अपने विभाग की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा जताया।
समारोह में सोसायटी के पदाधिकारियों में अदनान कुरैशी,हाजी सगीर अहमद, नोखेज आलम,मोहम्मद शरीफ कुरैशी, काले भाई,कार्यक्रम के संयोजक हाजी यमीन,सगीर अहमद,हाजी आबिद विरासत हुसैन,जिलानी कुरैशी,मसरूर कुरैशी,मोहिउद्दीन,मोहम्मद खालिद, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे शिविर में आज लगभग 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर दवा निशुल्क दी गयी।