Agra News : गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम प्रताप नगर पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का माध्यम है बल्कि भारतीय संस्कृति के उस स्वर्णिम अध्याय को भी पुन: स्थापित करने की पहल है जिसमें गर्भ संस्कार को जीवन निर्माण की पहली सीढ़ी माना गया है

Sumit Garg
2 Min Read
Highlights
  • गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम विश्व का पहला ऐसा स्थल है जहाँ गर्भ संस्कार की प्राचीन परंपरा को आधुनिक मैटरनिटी सुविधाओं के साथ जोड़ा जाएगा। आगरा में यह पहल इस दिशा में भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने का प्रयास है।
  • शिविर में 125 मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श के साथ-साथ मधुमेह, हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की निशुल्क जाँच का भी लाभ मिला

आगरा। श्री चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट एवं श्री अरविंदो सोसायटी आगरा शाखा द्वारा विश्व में अपनी तरह के पहले और अनूठे गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम प्रताप नगर पर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

तीन घंटे से अधिक चले शिविर में 125 मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श के साथ-साथ मधुमेह, हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर की निशुल्क जाँच का भी लाभ मिला। साथ ही गर्भ संस्कार के प्रति भी उनकी जागरूकता में वृद्धि हुई।

योग, एक्यूपंक्चर और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. सुनीता गर्ग, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके सोनकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्विता गर्ग, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षा माहेश्वरी, जनरल फिजीशियन डॉ. पार्थ गर्ग और डॉ. वीना गुप्ता ने अपनी निशुल्क सेवाएँ मरीजों को प्रदान कीं।

See also  ”द आगरा ताज कार रैली" आगामी 17 मार्च से 19 मार्च 2023 को

इससे पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विकास जैन ने महर्षि अरविंदो और लाला चंद्रभान जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

इस अवसर पर श्री चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम विश्व का पहला ऐसा स्थल है जहाँ गर्भ संस्कार की प्राचीन परंपरा को आधुनिक मैटरनिटी सुविधाओं के साथ जोड़ा जाएगा। आगरा में यह पहल इस दिशा में भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने का प्रयास है।

श्री अरविंदो सोसायटी आगरा शाखा की अध्यक्ष डॉ. सुनीता गर्ग ने कहा कि यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का माध्यम है बल्कि भारतीय संस्कृति के उस स्वर्णिम अध्याय को भी पुन: स्थापित करने की पहल है जिसमें गर्भ संस्कार को जीवन निर्माण की पहली सीढ़ी माना गया है। यह आयोजन आधुनिक चिकित्सा और प्राचीन ज्ञान का संगम है जो भविष्य में पूरे देश और विश्व के लिए उदाहरण बनेगा।

See also  नजीर की नज्मों और गजलों के साथ शहरवासियों ने मनाया ‘जश्न ए बसंत’

इस दौरान श्री चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के रमेश चंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, राकेश गर्ग, निधि विनय अग्रवाल, राजीव जैन, निधि अंकुर अग्रवाल, कांता माहेश्वरी, आनंद मंगल, नीतेश अग्रवाल सर्राफ और सीए पुरुषोत्तम अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

See also  SHO की धुनाई- सिर व मुंह पर जडे मुक्के, ये है सारा मामला
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement