आगरा ( फतेहपुर सीकरी) । मोहर्रम के माह में अपने रिश्तेदारों के साथ सीकरी में जियारत को आये गोंडा के 70 वर्षीय जायरीन की यकायक मृत्यु हो गई। जिसके शव को संभ्रांत लोगों ने सहयोग कर एंबुलेंस से उसके घर भिजवाया।
गोंडवा, गोंडा के 70 वर्षीय ननकऊ पुत्र पुसू अपने रिश्तेदारों परिजनों के साथ बस से विभिन्न दरगाह में जियारत करने निकले थे। बस शनिवार रात्रि में अजमेर में जियारत कर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में आई थी। रविवार प्रातः ननकउ गुलिस्ता पार्किंग से पैदल दरगाह में जियारत करने गए तथा वापस पार्किंग में लौट कर आए ,तभी उन्हें बेचैनी अनुभव की और हालत बिगड़ गई तथा उनकी मृत्यु हो गई । जायरीन की मृत्यु होने पर उनके रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
मृतक के शव को ले जाने के लिए पूर्व चेयरमैन इस्लाम , सभासद पति साकिर कुरेशी, अलीम चौधरी, छोटू, नौशाद कुरैशी आदि ने संभ्रांत लोगों से सहयोग राशि एकत्र कर मृतक के शव को एंबुलेंस से गोंडा भिजवाया गया।