Agra News: नवीनीकृत थाना हरिपर्वत का हुआ भव्य उद् घाटन समारोह

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सौरभ शर्मा

आगरा। कोतवाली हरीपर्वत पुलिस कमिश्नरेट आगरा का नवीनीकृत थाना हरीपर्वत का उद् घाटन शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। थाने का उद् घाटन समारोह बड़े भव्य रूप में किया गया। पुलिस की सलामी लेने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह के द्वारा फीता काट कर नवीनीकृत थाने का उद् घाटन किया गया। थाने में लगी शिला पट्टिका का अनावरण कर। सभी उच्चाधिकारीयों ने परिसर का निरीक्षण कर थाने की सुंदरता, स्वछता और भव्यता की तारीफ करते हुए कहा कि शहर का मुख्य चौराह और महत्वपूर्ण थाना हरीपर्वत हैं। इसका कायाकल्प होने से पुलिस कर्मी भी अच्छा काम करेंगे। क्योंकि एक अच्छे वातावरण में काम करने का मन व मनोबल दोनों में ही वृद्धि होती है। आने वाले दिनों में शहर में हर थाने का परिसर यूँही बेहतर सुविधाओं से युक्त होगा।

See also  अब उत्तर रेलवे के अस्पताल में इलाज के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

IMG 20230818 WA1477 Agra News: नवीनीकृत थाना हरिपर्वत का हुआ भव्य उद् घाटन समारोह

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण के अनुसार ” आगरा जोन के सभी थाने चौकियों के रख रखाव और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अलग से बजट आया हैं। पहले जब कोई भी थाने जाता था तो थाना कबाड़ गाड़ियों से भरा दिखता था। फरियादियों के लिए बैठने की जगह नहीं होती थी। पर अब बहुत परिवर्तन आ रहा हैं। थानों में आम लोगों और खासकर महिलाओं के लिए हर प्रकार की सुविधा बढ़ाई जा रही हैं।

कार्यक्रम में सूरज कुमार राय पुलिस आयुक्त नगर जोन, मयंक तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत, अरविंद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना हरीपर्वत आदि उपस्थित रहे विशेष रूप से योगदान निशामक त्यागी उपनिरीक्षक, राजकुमार बालियान उपनिरीक्षक, मोहित सिंह उपनिरीक्षक का रहा।

See also  अश्लील गाना चलाने का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, युवक घायल

See also  Agra Crime News: लोहामंडी सर्राफ लूट का हुआ खुलासा, मुठभेढ़ बदमाश को लगी गोली
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.