Agra News आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित हाईवे के एक होटल में एक युवक को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। युवक अपनी प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए होटल पहुंचा था, लेकिन पत्नी ने दोनों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। मौका पाकर प्रेमिका वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग गई, लेकिन पति को उसने पुलिस से पकड़वा दिया। होटल के बाहर युवक की पत्नी ने जमकर हंगामा किया।
Agra News: Advocate प्रकाश नारायण शर्मा को नहीं मिली बेल, गए जेल
घटना बुधवार रात की है। सिकंदरा क्षेत्र का रहने वाला युवक गुरु का ताल के पास एक होटल में प्रेमिका को लेकर आया था। पत्नी को इसकी जानकारी हो गई। वह होटल में पहुंच गई। उसने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। दोनों की पिटाई लगानी शुरू कर दी। इस बीच प्रेमिका मौका मिलने पर वहां से भाग निकली, लेकिन महिला वहां हंगामा करती रही। कंट्रोल रूम पर फोन करके पुलिस बुला ली। होटल का स्टाफ भी मौके से खिसक गया। पुलिस पति और पत्नी को पकड़कर थाने ले आई।
पत्नी को हो गया था शक
अपने पति को थाने लेकर पहुंची महिला ने थाने में भी जमकर हंगामा काटा । महिला ने अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी। पुलिस ने परिजनों को भी बुला लिया। महिला का कहना था कि वह अपने पति की हरकतों को काफी दिनों से देख रही थी। कई दिनों तक उसने अपने पति का पीछा किया था। अब वह पकड़ में आ गया।
आगरा की महिला का हाथरस के सिपाही और सीआरपीएफ जवान पर दुष्कर्म का आरोप