Agra News: ईदगाह पर अवैध ट्रैवल एजेंसियों का नेटवर्क, धड़ल्ले से चल रही, बीच सड़क पर बुक होती है टिकट, सरकार का सालाना करोड़ों का नुकसान

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read
Agra News आगरा। ईदगाह रोड अब पूरी तरह से प्राइवेट बसों का अड्डा बन चुका है, जहां एक दर्जन से अधिक ट्रैवल एजेंसियों के काउंटर बिना किसी नियम के धड़ल्ले से चल रहे हैं। प्रशासन को तत्काल इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए, अन्यथा भविष्य में इससे गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

ईदगाह रोड पर ट्रैवल एजेंसियों का विस्तार इतना तेजी से हुआ है कि सड़क को पार्किंग स्थल में तब्दील कर दिया गया है। आगरा नगर निगम लगातार सड़क पर लगी दुकानों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में व्यस्त है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या किसी को इन अवैध ट्रैवल एजेंसियों की गतिविधियों की जानकारी नहीं है। नियमों के उल्लंघन करते हुए ये एजेंसियां सिंगल रोड पर काउंटर लगाकर टिकट काट रही हैं।

See also  अधिशासी अभियंता किरावली के कड़े तेवरों से मचा हड़कंप

बढ़ती ट्रैफिक समस्या

इन ट्रैवल एजेंसियों के कारण ईदगाह रोड पर ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है। आगरा के उच्च अधिकारियों के निर्देश हैं कि कहीं भी ट्रैफिक की समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन यहां पूरी बसें ट्रैवल एजेंसी के काउंटर के सामने रोक दी जाती हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। रोजाना इस स्थिति से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों की सुरक्षा का सवाल

ये ट्रैवल एजेंसियां यात्रियों को तेजी से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं, लेकिन टिकट के नाम पर केवल एक पर्ची दी जा रही है, जिसमें ना तो ट्रैवल एजेंसी का नाम होता है और न ही कोई अन्य जानकारी। अगर यात्रा के दौरान कोई अनहोनी होती है, तो जिम्मेदारी किसकी होगी? यात्रियों के पास यह प्रमाण नहीं होता कि वे किस ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं।

See also  समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मासिक बैठक: पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा, कई अहम मुद्दों पर की गई विचार-विमर्श

मनमाने किराए की वसूली

यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से किराया वसूला जा रहा है। बीच सड़क पर यात्रियों की खींचतान होती है, और वहीं टिकट काटी जाती है। इस प्रकार की गतिविधियां केवल खानापूर्ति के लिए हो रही हैं, जबकि यात्रियों का सौदा कमीशन के खेल में किया जा रहा है।

जांच की आवश्यकता

एक दर्जन से अधिक ट्रैवल एजेंसियां धड़ल्ले से चल रही हैं, लेकिन सवाल यह है कि इनमें से कितनी नियमों का पालन कर रही हैं। प्रशासन को इस मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके।

See also  पंचायत सहायकों ने मानदेय वृद्धि व सेवा नियमावली के लिए भेजा मांग पत्र-

पानी में बह गए 6.89 करोड़, एक मॉनसून भी झेल सका, सिविल एयरपोर्ट के यात्री विश्राम ग्रह में बड़ी खामियां, पढ़िए पूरी खबर

 

 

 

 

See also  Agra: महिला के साथ मारपीट दहेज उत्पीड़न का आरोप थाने में शिकायत
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement