- डाकघर की महिला कर्मचारी पर ग्राहक से ठगी का आरोप
- कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा
आगरा। थाना न्यू आगरा के दयालबाग डाकघर की महिला कर्मचारी पर किसान परिवार ने धोखाधड़ी कर तीन लाख ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित की गुहार पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की विवेचना की जा रही है।
दयालबाग के कैलाश विहार फेस 2 निवासी मनोज प्रसाद पुत्र जोगेश्वर का आरोप है की वो और उसकी पत्नी सुलेखा देवी का दयालबाग डाकघर में खाता है। सालों से वहां सीमा शर्मा नामक महिला उनका पैसा जमा और निकासी करती थी। पूर्व में वो पत्नी की एफडीआर भी बनाई थी। विश्वस्त होने के बाद साल 2021 में पति – पत्नी ने छः लाख के किसान विकास पत्र बनवाने का विचार किया। सीमा शर्मा ने बातचीत कर तीन लाख कैश और तीन लाख का चेक लेकर कई फार्मों को भरवाया और हाथ से लिखकर 6 लाख जमा की कच्ची पर्ची दे दी। सप्ताह भर बाद उन्होंने पर्ची वापस ली और किसान विकास पत्र पर छः लाख लिखा दिखाकर हमें दे दिया।
पति-पत्नी कम पढ़े लिखे हैं इस कारण कागज चेक नहीं कर पाए। 1 दिसंबर 2022 को जब वो जरूरत पड़ने पर पैसे निकालने पहुंचे तो पता चला की सीमा शर्मा ने मात्र तीन लाख का विकास पत्र बनाया था और उसकी ग्रेच्युटी के छः लाख रुपए दिखा कर उन्हे बेवकूफ बनाया है। सीमा से बात करने पर वो नकद पैसे देने की बात से मुकर गई। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से शिकायत की और कमिश्नर के निर्देश पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।