आगरा: भीषण गर्मी के प्रकोप से जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को बलकेश्वर चौराहे पर एक निशुल्क प्याऊ जलसेवा का शुभारंभ किया गया। यह प्याऊ स्वर्गीय श्री भरत सिंह जी के तत्वावधान में शुरू की गई है, जो उनके जीवित रहते हुए प्रेरणा से पिछले कई वर्षों से लगातार संचालित की जा रही थी।
मानवता भरा कदम: हरिओम गोयल
निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा पार्षद हरिओम गोयल उर्फ बाबा के कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मी के इस भीषण दौर में प्याऊ लगाना एक मानवता भरा और राहत देने वाला कदम है। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय भरत सिंह जी की स्मृति में यह मीठे पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। गोयल ने आगे कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक यह प्याऊ समाज के हित में लगातार चली आ रही थी, जो पूरी भीषण गर्मी में आम जनमानस को शीतल जल पिलाकर राहत पहुंचाएगी।
इस प्याऊ के उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से ब्रह्मा, अनिल कुमार दुबे, पिंकू कुमार, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, हरेंद्र और अमित सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह पहल आगरा में बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को राहत देने का एक सराहनीय प्रयास है।