Agra News: आशा सिंह को अंतर्राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा (फतेहाबाद)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद संस्कृत विभाग की आशा सिंह को अंतर्राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है यह सम्मान शांति फाउंडेशन गोंडा स्वदेश संस्थान भारत इन्नोवेटिव टीचर्स ग्रुप आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अंतर्राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान कार्यक्रम के आयोजन के दौरान श्रीमती आशा सिंह संस्कृत विभाग राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ विजय कुमार शाह पदम श्री महाराष्ट्र ने सभी महिलाओं को उनके योगदान एवं इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान है विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आरती नगाइच न्यूरो साइं टिस्ट यूएसए ने महिलाओं को सृष्टि का सृजनहर बताया फिलिपींस से लॉरेंट मॉरिस मीना शामीयाह ने सभी महिलाओं को अपने वक्तव्य से प्रेरित किया । कार्यक्रम में 251 महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कुमकुम श्रीवास्तव, मणि वाला, निशा वर्मा, शमा प्रवीन, प्रतिभा रानी भारती, संगीत सिंह, शिखा चौरसिया, खुशबू जायसवाल, वैशाली गुलसिया, प्राची यादव, हेमलता गुप्ता, ज्योति सागर, सना, मीनू सिंह, अलका गुप्ता, बीना आडवाणी, शोभा कंबर, मनीषा गौतम ,सुनीता जौहरी, कंचनलता तिवारी, अर्चना सिंह, कुसुम सोनी, अफरोज खातून, रेशमा कुमारी, संतोष कुमारी, अनुराधा गौतम, पूनम खन्ना, चीनम साहू , अलका सिंह, किरन मौर्य, माला सिंह ,सृष्टि गुलाटी, प्रणीता प्रभात, प्रतिभा, इन्दु, कृष्णा कुमारी, कविता परिहार, मीना भाटिया, प्रीति चौधरी, जमीला खातून, जिज्ञासा ढींगरा, संगीता सिंह, पुष्पा वर्मा सहित आदि महिलाएं उपस्थित थी।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment