Agra News : हापुड घटना के विरोध में जनमंच ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Faizan Khan
4 Min Read
  • बार काउसिंल के आवाहन पर अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये किया आन्दोलन
  • अधिवक्ता हित में हर कुरबानी देने के लिये तैयार है. – जनमंच

आगरा। हापुड के अधिवक्ताओ पर पुलिस द्वारा बरबर लाठी चार्ज किया गया है तथा महिला अधिवक्ताओ के ऊपर भी लाठी चार्ज किया गया था । लाठी चार्ज में अनेको अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हुये थे। गाजियाबाद में दिन दहाडे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिन्हे लेकर बार काउसिंल ऑफ उप्र के आवाहन पर प प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा आन्दोलन चलाया जा रहा है। बार काउसिंल ऑफ उ०प्र० के द्वारा दिनांक 08. 09.2023 तक हडताल का आवाहान किया गया था। दिनांक 09.09.2023 को बार काउसिंल ऑफ उ०प्र० की पुनः बैठक तय की गयी थी। परन्तु देर रात बार काउसिल ऑफ उ०प्र० की तरफ से आये आदेश में दिनांक 11 व 12 सितम्बर 2023 को अधिवक्ता हडताल पर रहेगे का आदेश प्राप्त हुआ। जिसके बाद प०उ० प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा आन्दोलन को लेकर जनमंच द्वारा आज उग्र प्रदर्शन करते हुये सिविल कोर्ट परिसर आगरा में अर्द्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।

See also  यूपी में अगले 72 घंटे का अलर्ट: 36 जिलों में आंधी-तूफान, 72 में बिजली गिरने के साथ बारिश की आशंका

सिविल कोर्ट परिसर आगरा में प्रभात खेरी निकाली अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओ ने जोरदार नारेबाजी की। कहा कि हापुड के डीएम व एसपी को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाये जब तक डीएम और एसपी को नही हटाया जाता तब तक निष्पक्ष जांच की उम्मीद नही की जा सकती। उक्त मांग को लेकर अधिवक्ता अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे तथा प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओ ने सरकार से मांग की कि प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओ की हत्या हो रही है जिसमें तमाम अधिवक्ताओ की जाने जा चुकी है।

सरकार को अधिवक्ता हित में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम प्रदेश में जल्द से जल्द लागू करना चाहिये जिससे अधिवक्ता निष्पक्ष व निर्भीकतापूर्वक अपने न्यायिक कार्य का सम्पादन कर सके। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में पहले ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियिम लागू किया जा चुका है। राजस्थान सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने वाली देश का पहला प्रदेश बना है।

See also  UP: युवती प्रेमी के साथ हुई फरार, थाने में बोल दी ऐसी बात, पति रह गया सन्न

जनमंच ने साथ ही यह भी कहा कि गाजियाबाद में दिन दहाड़े गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या कर दी गयी थी मृतक अधिवक्ता के परिजनो को आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करे तथा मृतक अधिवक्ता के परिजनो में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ० अजय सिंह एड० अध्यक्ष जनमंच ने की तथा संचालन जितेन्द्र चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, फूल सिंह चौहान, ह्रदेश कुमार यादव, अनुराग यादव, विपिन कुमार यादव, चन्द्रभान शर्मा, मनोज कुमार, सरोज यादव, महेश चन्द गुप्ता, जितेन्द्र चौहान, गिर्राज रावत, सत्येन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार, शिवकान्त बाजपेयी, कश्मीर सिंह यादव, सतीश भदौरिया, चौ० हरदयाल सिंह, सुरेन्द्र लाखन, भारत सिंह, पवन कुमार शर्मा, ज्ञान प्रकाश, के0वी0 सिंह, महेश बघेल, पूरन सिंह, राजीव चौधरी, शिवराम सिंह चौहान, सत्येन्द्र कुमार यादव, दिलीप फौजदार, टी०पी०सिंह, अमर सिंह कमल, शिव कुमार सैनी, उदयवीर सिंह, जसवन्त सिंह राना, विक्रम राणा, सुनील कुमार बंसल, श्री कृष्ण शर्मा, चन्द्रभान निर्मल, डा० राजकुमार, विनय अग्रवाल, सतीश समी, चौ० विशाल सिंह, पवन कुमार, सतीश शाक्य आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा में अवैध निर्माणों पर एडीए की कार्रवाई: ताजगंज वार्ड में 12 निर्माण सील
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement