Agra news खबर का असर : किसानों को मिला डीएपी, पुलिस की मौजूदगी में समिति पर शुरू हुआ वितरण

Pritam Sharma
2 Min Read
किसान नेता समिति पर डीएपी वितरण करवाते हुए

सिकंदरा। कुकथला सहकारी समिति पर डीएपी खाद वितरण में लापरवाही और टालमटोल के कारण रविवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया था। किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने भी इस पर कड़ी नाराज़गी जताई थी। किसानों की इस समस्या को दैनिक अग्र भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन और समिति हरकत में आए।

सोमवार को सचिव विक्रम सिंह द्वारा वितरण की सूचना पर सैकड़ों किसान समिति पर एकत्र हो गए। भीड़ बढ़ने से हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। इसी बीच किसान नेता मोहन सिंह चाहर भी समिति पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में किसानों को समझाकर डीएपी वितरण शुरू कराया।चाहर ने दैनिक अग्र भारत को धन्यवाद देते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि किसी भी किसान को खाद की कमी नहीं होगी। उन्होंने सहकारी एआर विमल कुमार से कहा कि आलू सहित रबी की बुवाई का समय नजदीक है, ऐसे में समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी भेजी जाए। साथ ही निर्देश दिया कि आलू किसानों को प्रति एकड़ कम से कम पाँच कट्टा डीएपी उपलब्ध कराई जाए।

See also  उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने ये 33 लोकसभा सीटें जीती, आइये जाने......

इस दौरान महावीर प्रधान, केशवदेव शर्मा, शन्नो चौधरी, रामखिलाड़ी कुशवाह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। किसानों ने कहा कि दैनिक अग्र भारत की खबर से उनकी आवाज प्रशासन तक पहुँची, तभी समाधान संभव हो पाया।

See also  डीसीपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement