आगरा : आगरा प्रोग्रैसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) ने जरूरतमंद बच्चों के लिए “कृष्ण सुदामा निःशुल्क शिक्षा योजना” की शुरुआत की है। इस योजना का विमोचन सोमवार को किया गया, जिसमें शिक्षा के महत्व और जरूरतमंद बच्चों के लिए इसके लाभों की जानकारी दी गई।
इस योजना के तहत, डॉ. सुनील उपाध्याय, आप्टा के संस्थापक, ने बताया कि यह योजना जिले और ग्रामीण जनपद में संचालित 500 से अधिक शिक्षण संस्थानों में लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य अनाथ, गरीब, बेसहारा और स्कूल जाने में असमर्थ बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है। कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के बच्चों के शिक्षा का खर्चा आप्टा द्वारा उठाया जाएगा, और उन्हें निःशुल्क शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आप्टा के अध्यक्ष डॉ. मोहित दीक्षित ने कहा, “हमारा प्रयास है कि मलिन बस्तियों में शिक्षा से वंचित बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई जाए और उन्हें नजदीकी स्कूलों या हमारे शिक्षण संस्थानों में दाखिला कराया जाए।” उन्होंने यह भी बताया कि जो बच्चे स्कूल की फीस के बाद कोचिंग फीस देने में असमर्थ हैं, उन्हें निःशुल्क पढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर आप्टा के कई पदाधिकारियों, जैसे कोषाध्यक्ष वैभव बंसल, सीए पूनम अग्रवाल, रोहित दीक्षित, नितिन मित्तल, उमेश टिन्ना, संतोष गुप्ता, अनिल रजवानी, अंकुर जैन, पियूष गर्ग, शैलेन्द्र शर्मा और अश्वनी कुमार ने भी भाग लिया।
इस योजना से समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।