AGRA NEWS: विश्वविद्यालय मे साथी- सहयोगी कार्यक्रम का शुभारंभ

Aditya Acharya
4 Min Read

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय द्वारा आज साथी- सहयोगी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके प्रथम चरण में ताजमहल पर तैनात सी आई एस एफ के सुरक्षाबलों के लिये कार्य व्यवहार एवं तनाव प्रबंधन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्कृति भवन मे पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में 50 से अधिक अधिकारियो व जवानों ने भाग लिया जिसमें महिला और पुरुष दोनों थे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधन संकाय के डीन प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने किया था। इस अनौपचारिक वातावरण में इन सुरक्षाकर्मियों को तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाए गए तथा पर्यटन के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया ।उन्हें पर्यटन के तमाम पहलू जैसे (socio-economic) सामाजिक एवं आर्थिक महत्व को पूरे विस्तार से समझाया गया। प्रोफेसर मिश्रा ने इस कार्यशाला में जवानों को समझाया कि जो पर्यटक आते हैं उनसे अप्रत्यक्ष रूप से आप भी लाभान्वित होते हैं । क्योंकि जो तमाम टैक्स पर्यटक देता है उससे सरकार की आमदनी होती है जिसे सरकार जन कल्याण में खर्च करती है जिसमे आपकी वेतन वृद्धि से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बिजली पानी और स्कूल आदि का विकास किया जाता है।

See also  तेहरा स्थित गोदाम में आपूर्ति विभाग ने 100 क्विंटल से अधिक राशन का चावल पकड़ा

प्रोफेसर मिश्रा ने ऑडियो विजुअल के माध्यम से उन्हें तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए रोचक तरीके से प्रेरित किया साथ ही समझाया कि हम अपने कर्तव्यों का पालन साधारण तरीके से प्रसन्नता पूर्वक भी कर सकते हैं।अगर हम पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करेंगे तो पर्यटक हमारे देश और शहर के अच्छी छवि लेकर जाएंगे और देश के बारे में प्रशंसा करेंगे। जिससे देश का आधारभूत संरचना मे विकास होगा ही साथ मे हमारी अर्थव्यवस्था में भी काफी योगदान बढ़ेगा।

प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि दुनिया के तमाम ऐसे देश हैं जिनके पास पर्यटन के लिए कोई खास पूंजी नहीं है उनके पास संसाधन भी नहीं है परंतु वे पर्यटन का विकास करके अच्छी आमदनी कर रहे हैं। जबकि भारत में हर प्रकार का पर्यटन उत्पाद है चाहे वह पहाड़ ,पर्वत हो जंगल हो, रेगिस्तान हो या किले हो, स्मारक हर तरह के पर्यटन आकर्षक आकर्षण है परंतु पर्यटन में भारत की भागीदारी अभी भी उतना नहीं है जितना होनी चाहिए। अगर हम सब मिलकर के प्रयास करें तो इसकी भागीदारी हम और भी बढ़ा सकते हैं। जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार भी मुहैया करा सकते हैं और देश की आर्थिक प्रगति में भी भागीदार बन सकते हैं। हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी ने पर्यटन पर विशेष जोर देना शुरू किया है इसके लिए इस बजट में अच्छे धनराशि उपलब्ध कराई है। जिससे देश में पर्यटन विकास किया जा सके। दुनिया के तमाम ऐसे छोटे-छोटे देश है जिनके बर्तन में भागीदारी हमसे ज्यादा है उनसे अनुसरण करते हुए हम लोग भी आगे बढ़ सकते हैं और हर प्रकार से प्रतिस्पर्धा में कहीं आगे जा सकते हैं ।

See also   AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, मनीष सिसोदिया बोले ..... मोदीजी ने तोता-मैना को फिर खोल दिया

इस कार्यक्रम मे बोलते हुए कुलसचिव डा0 विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा साथी सहयोगी कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास है जिसमें पर्यटन से संबंधित जो अन्य साथी हैं उनको चुन करके फिर उनको सहयोग करना, उनकी क्षमता को बढ़ाना इसका प्रमुख उद्देश्य है । उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय पर्यटन से जुड़े जितने अन्य उद्योग हैं उनसे मिलकर के उनका सहयोग करते हुए क्षमता बढ़ाने का कार्य करेगा। इस दिशा में ताजमहल पर तैनात सीआई एस एफ के जवानों का यह प्रशिक्षण एक पहला प्रयास है इसी तरीके से पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को भी जोड़कर उनका प्रशिक्षण किया जाएगा। जिससे आगरा जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक शहर के वातावरण को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया जा सके।

See also  आगरा : धनरेस पर बदला मौसम का हाल, बारिश की वजह से दुकानदारो के चेहरों पर छाई मायूसी
Share This Article
Leave a comment