Agra News: अछनेरा में शराब माफिया ने पुलिस पर बोला हमला

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • उग्र हमलावरों को देख जान बचाकर भागी पुलिस
  • हमले में हल्का इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। प्रदेश की योगी सरकार के बावजूद माफियाओं में पुलिस का खौफ कायम नहीं हो पा रहा है। अपने अवैध कार्यों को अंजाम देने के लिए वह पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

मामला थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव बबरौद का है। बुधवार को होली के दिन शराब ठेकों के अवकाश होने के बावजूद बबरौद में शराब माफिया रनवीर सिंह द्वारा बेखौफ तरीके से ठेके पर खुलेआम शराब बेची जा रही थी। सूचना पर हल्का इंचार्ज रज्जनबाबू मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। रनवीर सिंह को शराब ठेके को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

See also  जलेसर पुलिस चौकी अलीगढ़ रेंज की सबसे बड़ी एवं आदर्श पुलिस चौकी

हल्का इंचार्ज का कहना माफिया रनवीर को नागवार गुजरा। ठेका संचालक अपनी पत्नी गुड्डी देवी को बुला लिया। गुड्डी देवी के साथ दर्जनों महिलाएं भी थीं। उन्होंने आते ही पुलिस टीम से गालीगलौज शुरू कर दी। पुलिस टीम को कुछ समझ नहीं आया। इसी बीच रनवीर के इशारे पर पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया गया।

हमले में रज्जनबाबू के हाथ में गंभीर चोटें आईं। अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। पुलिस को जान बचाने के लाले पड़ गए। रज्जनबाबू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को इशारों में समझाकर रनवीर को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद ततपरता के साथ पुलिस मौके से निकल आयी। थाना पहुंचकर रज्जनबाबू की तहरीर पर रनवीर और गुड्डी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रनवीर को जेल भेज दिया गया।

See also  घोसी उपचुनाव में जीत पर किया मिष्ठान वितरण

अवैध रूप से शराब बेचता है रनवीर

ग्रामीणों के अनुसार शराब माफिया द्वारा सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर शराब बेची जाती है। उसके लिए समयसीमा कोई मायने नहीं रहती। उसके घर के हिस्से में ही शराब ठेका संचालित है। सुबह तड़के से लेकर देर रात्रि तक किसी भी समय उसके ठेके पर शराब बिकती हुई मिलती है। आबकारी अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा।

See also  आगरा में टूरिस्ट गाइडों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment