Agra News: कीठम में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खाद के गड्ढों का चिन्हांकन

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

नायब तहसीलदार निधि गुप्ता की अगुवाई में दिया कार्रवाई को अंजाम

किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कीठम में ग्राम प्रधानपति के खिलाफ समाधान दिवस में की जा रही शिकायतों का संज्ञान लेकर तहसील प्रशासन ने नायब तहसीलदार निधि गुप्ता की अगुवाई में टीम गठित कर मौके पर दौड़ लगा दी।

बताया जाता है कि गांव के पवन दीक्षित द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जों को हटवाने हेतु समाधान दिवस में शिकायत की जा रही थी। पवन दीक्षित के मुताबिक अवैध कब्जों के कारण आम जनमानस को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

See also  आगरा: चतुर्थ शैल विन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेताओं के खिले चेहरे, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

इस मामले में नायब तहसीलदार ने राजस्व विभाग के अमले और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गुरुवार को गांव में पहुंचकर खाद के गड्ढों का चिन्हांकन करवाया। काफी देर तक चली कार्रवाई से गांव में हलचल मची रही। नायब तहसीलदार ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिन्हांकित होने के बाद जमीन को सार्वजनिक प्रयोग में लाया जा सकेगा। उच्चाधिकारियों को समस्त रिपोर्ट से अवगत कराया जा रहा है।

See also  आगरा: चतुर्थ शैल विन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेताओं के खिले चेहरे, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment