आगरा। श्री अग्रवंश सेवा समिति (रजि.),सिकंदरा योजना,आगरा द्वारा रविवार को अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का आयोजन सन्दर्भ में एक आवश्यक बैठक समिति क़े अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में शास्त्रीपुरम स्थित ग्रीन वैली में की गयी।
समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के द्वारा बताया गया अग्रसेन जयंती के अवसर पर दूसरी बार विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा, जो ग्वाल पैलेस से आरंभ होकर कारगिल पंप होते हुए ग्रीन वैली पर समापन होगा। इस बार का विशेष आयोजन चंद्रयान की तर्ज पर होगा महिलाओं क़े लिये विशेष कार्यक्रम, वृद्ध जन सम्मान, चन्दन,फूल,से स्वागत किया जायेगा ।
समिति विगत नो वर्ष से पारिवारिक रूप से कार्यक्रम करती आ रही है । समिति सिकंदरा बोदला में सभी अग्रबन्धुओ को जोड़ने के लिये प्रयासरत हें ,जिसमे समिति काफी सफल हो रही है। इसी के माध्यम से उन्होंने सभी अग्रबन्धुओ से समिति से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की ।
बैठक में मुख्यरूप से मौजूद रहे संरक्षक प्रमोद सिंघल,हरीबाबू अग्रवाल, रिंकेश अग्रवाल,हरिओम मित्तल,मुरारी प्रसाद अग्रवाल,संस्थापक अतुल अग्रवाल,मृदुल गर्ग CA, मार्गदर्शक प्रवीन अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, बृजेश अग्रवाल जी, महेश गोयल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, संगठन मंत्री राकेश गर्ग, महासचिव विजय सिंघल, विशाल मित्तल, सुनीलदत्त सिंघल, विनोद अग्रवाल, राजेश मित्तल, सुनील अग्रवाल, विजय गोयल, मनीष अग्रसेना, अजय अग्रवाल, के एम सिंघल, राकेश फतेहपुरिया, डॉ. अमित अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
