Agra news:फर्जी दस्तावेज बनाकर नाबालिग को बालिग बनाया, मुकदमा दर्ज,ये पूरा मामला पढ़े

Jagannath Prasad
2 Min Read

सभासद पर जन्म प्रमाणपत्र में कूटरचना का आरोप

किरावली।तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा अंतर्गत गुलाब नगर में एक नाबालिग लड़की के जन्म प्रमाणपत्र में कूटरचित तरीके से छेड़छाड़ कर उसे बालिग बना दिया गया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता की मां नैनी, पत्नी छोटेलाल, निवासी गुलाब नगर, अछनेरा ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी। नैनी के अनुसार, उसकी बेटी की वास्तविक जन्मतिथि 15 मार्च 2007 थी, लेकिन सभासद धीरज, रूप किशोर पुत्र शिवराम, हरप्रसाद पुत्र रूप किशोर, श्रीमती कृष्णा पत्नी रूप किशोर और प्रेमचंद पुत्र हीरालाल ने षड्यंत्र रचकर जन्मतिथि बदलकर 15 मार्च 2004 करवा दी।

See also  ताज महोत्सव के अन्तर्गत हुआ 7 वीं दा आगरा ताज बाइक रैली का रोमांचक मुकाबला

आरोप है कि नया जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सभासद धीरज ने अपने लेटरहेड का दुरुपयोग किया। उपजिलाधिकारी किरावली के न्यायालय को गुमराह कर झूठे शपथपत्र तैयार कराए गए, जिन्हें नगर पालिका परिषद अछनेरा में प्रस्तुत कर 20 मार्च 2024 को नया प्रमाणपत्र बनवाया गया। इस नए प्रमाणपत्र में लड़की की उम्र तीन साल बढ़ाकर उसे बालिग दर्शा दिया गया।

न्यायालय के आदेश पर लिखा गया मुकदमा

पीड़िता ने थाना अछनेरा और पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः कोर्ट में मामला पहुंचने पर न्यायालय ने तुरंत अछनेरा पुलिस को मुकदमा कर जांच कर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए

See also  दुश्मनों की अब खैर नहीं, परमाणु क्षमता से लैस अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

दबाव में मांगी जा रही है रज़ामंदी
पीड़िता नैनी का कहना है कि कुछ स्थानीय राजनीतिक लोग समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस की सुस्ती से भी पीड़िता नाराज है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से संबंधित दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गहनता से जांच किंजा रही है।दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  ट्रक चालक बीच शहर में कार को कई किलोमीटर तक घसीटता गया, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, पीछे दौड़ती रही पुलिस
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement