आगरा (किरावली)। मेरी माटी मेरा देश अभियान की श्रृंखला में मंगलवार को कस्बा किरावली क्षेत्र में विधायक चौधरी बाबूलाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
चेयरमैन प्रवीना सिंह की मौजूदगी में विधायक ने अमृत कलश को हाथ में लेकर कस्बा क्षेत्र के व्यापारियों और घरों पर गृहणियों से माटी और अक्षत का संग्रह किया। इस दौरान देशभक्ति से वातावरण सराबोर हो गया।
विधायक ने कहा कि मातृभूमि के अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में अभियान चल रहा है। इस अभियान की गूंज पूरे विश्व में हो रही है। पूरे देश से संग्रहित माटी से देश की राजधानी में शहीदों का अमर स्मारक बनेगा, जो आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान से रूबरू कराएगा।
इस मौके पर पवन इंदौलिया, चंदर शर्मा, आरके इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया, डोरीलाल इंदौलिया, राजवीर मास्टर, पिंकी सरपंच, दीवान सिंह आदि थे।
