आगरा। आवास विकास कॉलोनी सेंट्रल जेल के पास करीब आधा किलोमीटर मार्ग पर लगभग दस स्थानों पर सड़क धस गई l मंगलवार को विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने बारिश में ही इस क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा जल निगम के अधिकारियों से संपर्क कर उनसे कहा कि धसी सड़क को बैरिकेड कर उसकी तत्काल मरम्मत करवायें। जल निगम ने काम भी प्रारंभ कर दिया।
विधायक खंडेलवाल ने बताया कि इस धसी सड़क के कारण भाजपा नेता वरुण पाराशर घायल हो गए तथा एक ट्रक गड्ढे में फस गया जिसके कारण एक 15× 20 का लगभग 6 फुट गहरा गड्ढा हो गया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा है कि पूरी सड़क पर जहां सीवर लाइन डाली गई है उसका जल निगम परीक्षण करें कि वह ठीक बनी है या नहीं और जहां कमजोर हो, उसको तत्काल ठीक किया जाए।
विधायक खंडेलवाल के साथ मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल, वरुण पाराशर, अनिरुद्ध भदौरिया, अनिल सैंगर रामस्वरूप सिंह, ओमप्रकाश गोला, भूरी सिंह राजपूत, बबली धाकड़ आदि भी प्रमुख रूप से थे।