Agra News : विद्युतकर्मियों के भ्रष्टाचार पर विधायक का पारा हाई

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • गरीब महिला की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता को सुनायी खरी खोटी
  • मौके पर अधिशासी अभियंता को तलब कर समुचित जांच के दिये निर्देश
  • साधन निवासी महिला ने जेई पर लगाया था धनराशि हड़पने का आरोप

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। मंगलवार को अपने कार्यालय पर जनसुनवायी के दौरान बेहद परेशान नजर आ रही एक ग्रामीण महिला से विधायक ने जैसे ही उसकी आपबीती सुनी, विधायक का पारा हाई हो गया। मौके पर तत्काल प्रभाव से अधिशासी अभियंता को तलब कर लिया। इसके बाद विधायक के कड़े तेवर देख हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि सांधन निवासी गीता देवी ने विधायक को लिखित प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया था कि दो साल पहले 31 मार्च 2021 को गांव में ही उसके द्वारा अपने बकाया विद्युत बिल भुगतान हेतु जेई को 17700 रूपये की धनराशि दी थी। कर्जा लेकर और पाई पाई जोड़कर उसने जेई को धनराशि को दिया था। कुछ समय बाद मालूम हुआ कि जेई द्वारा बिल को जमा ही नहीं किया गया है।

See also  मुसेपुरा फीडर से बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों में आक्रोश तीन दिनों से अंधेरे में डूबा गांव, जिम्मेदारों पर उठे सवाल

इस मामले में स्थानीय विद्युतकर्मियों से जानकारी की तो उन्होंने उस जेई का ही हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। विगत छह माह पूर्व वह अछनेरा विद्युत केंद्र पर पहुंची, जेई से बिल जमा करने या धनराशि वापिस करने की मांग की। जेई द्वारा गालीगलौज करके भगा दिया। महिला ने विधायक से अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी।

फोन पर अधीक्षण अभियंता को सुनायी खरी खोटी

गरीब महिला गीता की आपबीती सुनकर विधायक ने फोन पर ही अधीक्षण अभियंता को खरी खोटी सुनाते हुए बेलगाम विद्युतकर्मियों पर लगाम लगाते हुए उनके भ्रस्टाचार पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की। विधायक ने मौके पर अधिशासी अभियंता अरविंद पांडेय को भी स्थानीय स्तर पर जांच के निर्देश दिए।

See also  राजस्थान की यूनिवर्सिटी में कुलपति अब कहलाएंगे कुलगुरु, ‘पति’ शब्द पर बीजेपी नेताओं की आपत्ति

पति की पंजाब में और महिला की गांव में मजदूरी

विधायक के पास अपनी आपबीती लेकर पहुंची गीता देवी ने रूंधे गले से कहा कि उसके कुल छह बच्चे हैं। उसका पति पंजाब में और वह गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। विषम परिस्थितियों में उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

इनका कहना है
महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को धूमिल नहीं होने दिया जाएगा।
चौधरी बाबूलाल-विधायक

See also  लखनऊ: जमीन कब्जा रहे दबंगों का आतंक, विरोध करने पर महिलाओं-बच्चों पर बरसाए डंडे
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment