Agra News: पालिका के सौंदर्यकरण कार्यों का हुआ लोकार्पण

Shamim Siddique
2 Min Read
Agra News: फतेहपुर सीकरी: नगर पालिका परिसर में सभागार और अन्य सौंदर्यकरण कार्यों का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद राजकुमार चाहर, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, और पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने किया। इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कस्बा क्षेत्र के विकास कार्यों की योजना का खुलासा करते हुए, जल जीवन मिशन के तहत गंगाजल उपलब्ध कराए जाने और सीवर लाइन व्यवस्था स्थापित करने का आश्वासन दिया।

लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कोई जाति या वर्ग नहीं होता, और सभी को समान रूप से विकास कार्यों में पहल करनी चाहिए। उन्होंने पर्यटकों को फतेहपुर सीकरी में रुकने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से शीघ्र ही स्मारकों में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ताजमहल महोत्सव की तर्ज पर सीकरी महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

See also  विजयदशमी पर खेरागढ़ में महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का भव्य लोकार्पण

सांसद ने नवयुवकों को लपका गिरी जैसे अनैतिक कार्यों से बचने की सलाह दी और नगर क्षेत्र में कई विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि नई आबादी वाटर बक्स क्षेत्र के लिए रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग आगामी संसद सत्र में उठाई जाएगी।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने फतेहपुर सीकरी में विकास कार्यों के लिए शासन से प्रस्ताव रखने की बात कही।

पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस एस खान ने किया।

इस मौके पर उप जिला अधिकारी राजेश कुमार, वक्फ विकास निगम के गुलाम मोहम्मद, त्रिलोक चंद मित्तल, विनोद सांवरिया, अजय गोयल, संजय गोयल, सभासद नौनिहाल सिंह, हनी गोयल, मनीष बंसल, मुरारीलाल गोयल, जानकी प्रसाद तिवारी, अलीम चौधरी, शकील उस्मानी, शाकिर कुरैशी, हाजी बदरूद्दीन कुरैशी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

See also  कप्तान का एक्शन, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है वजह

See also  जल्द ही जाम मुक्त होंगे प्रयागराज के सभी मार्ग, MP और UP के DGP ने तैयार किया खास प्लान
Share This Article
Leave a comment