Agra News: पराक्रम दिवस पर NCC कैडेट्स ने नेताजी को किया याद

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नेताजी के राष्ट्रवाद को हमें अपनाना होगा- प्रो.अनुराग शुक्ला

आगरा। आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग द्वारा पराक्रम दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अनुराग शुक्ला ने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने न केवल अपनी बौद्धिक क्षमता और विवेक का प्रयोग करते हुए विश्व के अनेक देशों का ध्यान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की ओर कराया, वरन भारत के नौजवानों में स्वतंत्रता का ज्वार पैदा किया। नेताजी ने शक्ति का संतुलन बनाए रखने के किए हिटलर से दोस्ती की। नेताजी ने जिस राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया उसे हमें अपनाना होगा।

See also  बजरंगदल ने कगारौल में शौर्य प्रशिक्षण शिवर किया प्रारम्भ

WhatsApp Image 2023 01 23 at 21.02.06 1 Agra News: पराक्रम दिवस पर NCC कैडेट्स ने नेताजी को किया याद

कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि नेताजी के महान व्यक्तित्व को सम्मान देने के लिए राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखा गया है और वहां पर नेताजी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। इससे देश की युवा पीढ़ी भविष्य का मार्गदर्शन लेगी।

इस अवसर पर डा.चंद्रवीर सिंह ने भी कैडेट्स को संबोधित किया।

संगोष्ठी में कैडेट हिमांशु शर्मा, सिमरानराज सिंह, तारुषी सारस्वत, प्राची पाठक, आरती राणा, मोहित यादव, हैप्पी सिंह, नवीन यादव, आरुष भदौरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर मनस्वी चौधरी ने किया। सार्जेंट आराध्या भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

See also  पिनाहट में अवैध बालू खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

See also  बजरंगदल ने कगारौल में शौर्य प्रशिक्षण शिवर किया प्रारम्भ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.