Agra News: NCC Shooters Hit Bullseye; 50 Agra Cadets Become National Marksmen in Bench Rest Championship!

Manasvi Chaudhary
3 Min Read
Agra News: NCC Shooters Hit Bullseye; 50 Agra Cadets Become National Marksmen in Bench Rest Championship!

Agra News: आगरा: एनसीसी (NCC) के कैडेट्स ने एक बार फिर अपने अनुशासन और बेहतरीन प्रशिक्षण का लोहा मनवाया है। आगरा में आयोजित ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप में एनसीसी के 50 कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। सोमवार को हुए पुरस्कार वितरण समारोह में इन युवा निशानेबाजों को सम्मानित किया गया।

NCC अब विश्वस्तरीय मुकाबले को तैयार: ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग

एनसीसी हेडक्वार्टर, प्रतापपुरा में रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसी होल स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग ने कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी अब केवल अनुशासन या ड्रिल की संस्था नहीं रही, बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं की तैयारी का एक प्रमुख केंद्र बन रही है। ब्रिगेडियर चारग ने विश्वास जताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत के कैडेट्स अब विश्व के अन्य देशों के साथ कदमताल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

See also  अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी एसडीओ की शिकायतें अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक

मेडल विजेताओं ने बढ़ाया आगरा का गौरव

एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि प्रतियोगिता में 1 यूपी और 2 यूपी बटालियन के कुल 50 कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से अनुष्का बघेल, मिष्ठी, संस्कार गर्ग, इफरा, आयुष कुशवाह, टीना, शुभांशी, रिधिमा पाठक और हर्षवर्धन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेडल हासिल किए।

विशेष रूप से, आयुष कुशवाहा ने 218 अंक और मिष्ठी ने 184 अंक प्राप्त कर सभी का ध्यान खींचा। सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

पूर्वाभ्यास ने निखारी प्रतिभा

प्रतियोगिता से पहले सभी कैडेट्स को बेंच रेस्ट शूटिंग का विशेष अभ्यास कराया गया था। इस प्रशिक्षण ने उन्हें तकनीक और संयम का व्यावहारिक ज्ञान दिया, जो उनकी सफलता की नींव बना।

See also  दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को मिली बड़ी राहत

इस अवसर पर वन यूपी गर्ल्स बटालियन के कर्नल सुभीर कुमार, कर्नल एसबी मिश्रा, विंग कमांडर नेगी, टू यूपी बटालियन के कर्नल संजय यादव, लेफ्टिनेंट मेघना रॉबर्ट, सूबेदार बृजपाल सिंह राजावत, सूबेदार चंद्रभान, हवलदार सत्य राम सिंह, हवलदार नीरज यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

 

See also  झांसी में बेसिक शिक्षा विभाग की परियोजनाओं का शुभारम्भ: प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य बोलीं- "बच्चे भारतवर्ष की नींव और भविष्य निर्माता"
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement