अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट)। विद्युत हड़ताल खत्म होने के बाद भले ही कर्मचारी व अधिकारी काम पर लौट आए हैं। लेकिन अव्यवस्थाओं की बात करें तो अभी भी विद्युत सप्लाई कई जगह पर बंद चल रही है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न आने के चलते ग्रामीण पीने के पानी तक को तरस गए हैं। हड़ताल खत्म होने के बाद विद्युत उपखंड कार्यालय पिनाहट पर एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार अपने अधीनस्थों के साथ काम पर लौट आए। काम पर लौटने के बाद सभी लोग अपने अपने दफ्तरों में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में जुटे हुए थे। एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार ने बताया कि उनके पास मीटर से संबंधित दो शिकायत और बिजली बिल संशोधित से संबंधित पांच शिकायतें आई है। साथ ही बिजली बिल जमा करने वालों की लम्बी लाइन लगी रही।
विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने से अंधेरे में डूबे दो गांव
पिनाहट। विद्युत फीडर कुकथरी के गांव गंगाराम पुरा और पिनाहट के गांव विप्रावली में विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से फुंका पड़ा है। विद्युत ट्रांसफार्मर फुकने के चलते पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है।दोनों गांव में बिजली न आने के चलते ग्रामीण पीने के पानी को तरस गए। ग्रामीणों ने फुंके पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग की है