चोर दिन में जाकर पॉश एरियों में रैकी करते और रात में चोरी को देते थे अंजाम
गैंग लीटर पर दर्ज हैं तीन दर्जन मुकदमें, पिछले 25 साल से कर रहा है चोरी
एम डी खान
आगरा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन चोरी करने वाले छह लोगों के गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग के पास से पुलिस को एक करोड़ रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं। उसके अलावा उनकी निशानदेही पर दो बाइक, अवैध हथियार भी बरामद किया है। चोर दिन में रैकी और को लोग मकानों चोरी करते थे। पुलिस गिरफ्त में आये चोरों के गैंग में दो सुनार भी हैं।
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि आगरा में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए कई टीम गठित की गई थी। जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस ने छह चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो बाइक, दो मोबाइल, एक तमंचा, 84000 नगद, दो बाइक और ट्रॉली बैग के अलावा भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए हैं। डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि जिन छह चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने थाना शाहगंज में नौ, जगदीश पुरा में दो और थाना नाई की मंडी में एक चोरी की घटना को कबूला है। इन लोगों ने इन सभी चोरियों में काफी मात्रा में आभूषणों अन्य कीमती सामान चोरी किया था। जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
गैंग के छह सदस्य हुए गिरफ्तार
थाना अछनेरा के फतेहपुरा निवासी राजू पुत्र बन्ना ठाकुर वर्तमान पता बिचपुरी के पास गांव अंगूठी, रायभा निवासी संजय पुत्र बसीर, खेरिया मोड़ निवासी यूसुफ उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब खां, वतर्मान पता मलपुरा के अभयपुरा है। शाहगंज के सराय ख्वाजा निवासी कासिम पुत्र गुलाब खां, सिकंदरा के नगला सराय बस्ती निवासी राजकुमार पुत्र राम सिंह, हाथरस के मुरसान गांव कथरिया निवासी पुरुषोत्तम पुत्र निरंजन लाल है।
दोनों सुनार भी दबोचे
जगदीशपुरा के बोदला में नई आबादी निवासी राजू वर्मा पुत्र कुमार वर्मा, थाना कमला नगर के बल्केश्वर निवासी विकल गर्ग पुत्र प्रताप बाबू गर्ग को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों पेशे से सुनार हैं। दोनों ही चोरों से चोरी का माल खरीदते थे।
डीसीपी बोले बरामद माल करोड़ से अधिक कीमत
एक कमर कंधनी, 13 जोड़ी पैरों की पायल, एक गले की चैन, एक जेन्टस अंगूठी, 14 बिछुआ, 6 छोटे कंगन, एक कमर गुच्छा, दो जोड़ी तोडिय़ा दो एलसीडी, सोने के दो कंगन, दो चूड़ी, एक मंगलसूत्र, नौं सोने की अंगूठी, एक लेडीज पैंडिल, दो टोप्स, तीन चैन, दो सफेद झाले मय एक मांग टीका, 84,730 रूपये 05 मोबाईल, एक हजार रुपये का चांदी का सिक्का, ट्रॉली बैग कपड़ों सहित, कुकर, एक टेबलेट, लक्ष्मी गणेश के सिक्के, एक अंगूठी, दो लेडीज पर्स, आर्टी फिसियल 07 आर्टी फिसियल ज्वैलरी, चोरी के बर्तन, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन, एक इंवर्टर, जूसर ग्राइंडर, एक तमंचा, लोहे की रॉड, तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
गैंग लीटर पर 30 मुकदमे, 1997 से कर रहा चोरी
विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के गैंग में मुख्य व्यक्ति यूसुफ उर्फ पप्पू है। जिस पर 30 मुकदमे दर्ज है यह 1997 से चोरी कर रहा है। इसके अलावा कासिम पुत्र गुलाब खा पर 17 मुकदमे, राजू पुत्र बन्ना ठाकुर पर 33, राजकुमार पुत्र रामसिंह पर 26, पुरुषोत्तम पुत्र स्वर्गीय निरंजन लाल पर 20 और संजय पुत्र बशीर पर 13 मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे आगरा के अलग-अलग थानों में दर्ज है।