आगरा। रविवार को हैवलॉक मेथोडिस्ट चर्च में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने मिलकर पवित्र वचन से प्रभु येशु के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
वही मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रिंसीपल एस पी सिंह अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने पवित्र वचन से प्रभु येशु के बारे मे जानकारी देते हुए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रभु यीशु की प्रार्थना करते हुए सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उनके स्वागत के लिए पेस्टोरेट कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन चर्च के पासबान रेव होरिस एच लाल ने किया और कार्यक्रम में रोजेस माइकल, प्रशांत ओटो, इनॉक लाल, दीपिका ओटो, लता मसीह, जैसलेन टोपनो, महिमा लाल और मीडिया प्रभरी जैकब लाल का विशेष सहयोग रहा।