Agra News: भावना अरोमा के निवासियों ने लगाया बिल्डर पर धोखा देने का आरोप, बिल्डर की सैटिंग के चलते नहीं मिल रहा न्याय 

Aditya Acharya
8 Min Read

मुख्यमंत्री से फिर एक बार लगायी न्याय की गुहार 

राजेश कुमार
आगरा।  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भूमाफियाओं के साथ-साथ बडे-बडे गुण्डों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं लेकिन आगरा में भावना अरोमा के निवासियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि मामले में आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कॉलौनी निवासियों ने कई बार बिल्डर की मनमानी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसका नियमानुसार निस्तारण नहीं हुआ। जिसके चलते भावना अरोमा कॉलौनी के निवासी आज भी बिल्डर की गलत नीतियों से परेशान होकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सख्ती के चलते आज प्रदेश से गुण्डाराज समाप्ति की ओर है लेकिन प्रदेश में कई मामलें आज भी ऐसें हैं जो सरकार के साथ.साथ अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं ऐसा ही मामला आगरा स्थित शास्त्रीपुरम क्षेत्र का है जहां नामचीन बिल्डर द्वारा कॉलौनी काटी गयी जिसमें उसके द्वारा खरीददारों को जो नक्शा दिखाया गया था वह खरीददारों को अच्छा लगा और उन्होंनें लाखों रूप्ये खर्च करके प्लॉट खरीद लिया। जैसे-जैसे कॉलौनी के सभी प्लॉटों की बिक्री के साथ ही बिल्डर द्वारा मकान बनाकर दिये जाने के बाद बिल्डर ने आगरा विकास प्राधिकरण से बिना कॉलौनी के निवासियों की सहमति के दूसरा नक्शा पास करा लिया। इसके बाद बिल्डर ने पहले नक्शे में बना डलावघर को समाप्त करने के साथ गैलरी, टृांसफार्मर आदि की जमीन को अपने कब्जे में करते हुये बदलाव कर दिया।  जब बिल्डर से कॉलौवासियों ने नक्शा बदलवाने का कारण पूछा तो वह निवासियों को चुप रहने की धमकी देता रहा। इसके बाद कॉलौवासियों ने जिलाधिकारी से लेकर आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष तक कई प्रार्थना पत्र दिये लेकिन बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुयी। बल्कि बिल्डर डलवाघर को छोटा करके बाकी जमीन पर प्लॉट काटने की तैयारी कर रहा है। यही नहीं एडीए के अधिकारियों ने भी बिल्डर को मजबूती देते हुये कॉलौनीवासियों को ही कानून की भाषा समझा दी । जिसके चलते सभी कॉलौनीवासी आज भी न्याय का इंतजार कर रहे है।
कॉलौनिवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने बिना उनको अपने पक्ष  में किये सोसायटी कार्यालय में एक सोसायटी भी पंजीकृत करा ली। जिसको निरस्त करने के लिये कॉलौनीवासियों को रजिस्टृार, सोसायटी को पत्र दिया गया लेकिन उनके द्वारा भी फर्जी सोसायटी को निरस्त नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते प्लॉट स्वामी अपनी जिन्दगी की पूरी कमाई को खर्च करके भी बिल्डर की मनमानी और दबंगई का शिकार हो रहे है।
कॉलौनीवासियों ने बताया कि जब उनके द्वारा एडीए में शिकायत की गयी तो वहां एनओसी के रूप में सभी प्लॉट क्रेताओं की रजिस्टृी जमा थी, जिसके द्वारा अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर ने आपसे आपकी रजिस्टृी पर पहले ही कॉलौनी में बदलाव करने का एग्रीमेंट लिखा रखा है इसलिये बिल्डर जो कर रहा है वह सही है। बिल्डर द्वारा रजिस्टृी पर भोले भाले लोगों से कभी भी कॉलौनी के नक्से में बदलाव की भाषा लिखा रखी है लेकिन इसके लिये कॉलौनी के निवासियों का बहुमत के आधार पर सहमति होनी चाहिये जबकि मामले में प्लॉट क्रेताओं से बिल्डर ने कोई सहमति नहीं ली। जो कि नियम  विरूद्व है।
      ऐसे में कब कॉलौनीवासियों को न्याय मिलेगा इसका  कहना तो मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि यदि यह मामला मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के दरबार पहुंचा  तो निश्चित ही बिल्डर के साथ-साथ एडीए के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है। फिलहाल कॉलौनीवासी बिल्डर के खिलाफ जल्दी ही मुख्यमंत्री दरबार जाने की तैयारी रहे है।
एडीए की रही मेहरबानी 
ओरोमा मामले में बिल्डर के ऊपर एडीए के निवर्तमान उपाध्यक्ष राजेन्द्र पैंसिया के अलावा क्षेत्र के जेंई एवं अन्य अधिकारियों की मेहरबानी रही, जिसके चलते बिल्डर ने दूसरा नक्शा पास कराकर कॉलौनी में नियम विरूद्व बदलाव कर दिये । जिससे कॉलौनीवासी बेहद परेशान है।
न्याय मिलने तक लडाई रहेगी जारी 
बिल्डर ने सभी प्लॉट स्वामियों के साथ धोखा किया है इसके खिलाफ कार्यवाही न्याय मिलने तक जारी रहेगी। उनका कहना है कि एडीए के अधिकारी तो प्रत्येक  मामले को धन्धा बना देते हैं अब सिर्फ कॉलौनी निवासियो को मुख्यमंत्री से ही न्याय की उम्मीद है।
म प्रकास चौधरी, निवासी-भावना अरोमा कॉलौनी, शास्त्रीपुरम आगरा
चिट्स फण्ड सोसायटी कार्यालय पर लग रहा प्रस्न चिन्ह
 आगरा। भावना अरोमा कॉलौनीवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा बिना प्लॉट स्वामियों को बताये एक सोसायटी रजिस्टर्ड करवा दी । जिसकी जानकारी किसी भी निवासी को नहीं है। सोसायटी कार्यालय में सोसायटी को निरस्त करने का प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन वह भी नियमों का पाठ पढाने में लगे है।
एडीए में है भ्रस्टाचार का  बोलबाला 
आगरा। पिछले दिनों की यदि मीडिया सुर्खियों पर नजर डालें तो आगरा विकास प्राधिकरण में भ्रस्टाचार का बोलबाला है। यहां कोई कार्य बिना रिस्वत के नहीं होता बल्कि दूर-दराज से आने वाले फरियादियों का उत्पीडन किया जाता है। जो सरासर योगी सरकार की नीतियों का उल्लंघन है।
क्या कॉलौनी के निवासियों को मिल पायेगा न्याय ? 
आगरा। बिल्डर की धोखाधड़ी नीति के चलते  भावना अरोमा कॉलौनी के निवासियों की सिकायत पर कोई कार्यवाही किसी भी अधिकारी ने नहीं की है इससे ऐसा लगता है कि योगी जैसे सख्त,ईमानदार एवं कुसल सासक की सरकार में क्या कॉलौनी वासियों को न्याय मिल पायेगा। या फिर अन्य मामलों की तरह यह बेचारे कॉलौनी निवासी भी बिल्डर की दबंगई के आगे नतमस्तक होकर जुल्म सहते रहेंगे।
प्रजा को मिलना चाहिये राम राज्य का लाभ 
आगरा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी राम राज्य आ जाने की बात करते हैं लेकिन न्याय न मिलने पर इस राम राज्य पर भी जनता प्रस्न चिन्ह उठाती है। ऐसे में योगी की सरकार में सभी को ईमानदार, कर्तव्यसनिस्ठ राम राज्य में न्याय मिलना चाहिये।
रेरा में भी नहीं मिला न्याय
आगरा l भावना अरोमा के निवासियों ने रेरा में भी बिल्डर के खिलाफ शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला जिसके चलते आप कॉलोनी के निवासी हताश और निराश नजर आने लगे हैं अब एकमात्र उनको प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से न्याय की उम्मीद है l

Share This Article
Leave a comment