आगरा न्यूज: समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी आगरा महानगर कार्यकारिणी की गई घोषित, सौंपा पदभार

Faizan Khan
2 Min Read

फैजान खान

आगरा। खेरिया मोड़ स्थित श्री राम शांति सेवा सदन में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी आगरा के महानगर अध्यक्ष इकबाल खान अलवी ने अपनी महानगर कार्यकारिणी का गठन किया और साथ ही सभी पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी वितरण किए गए। कार्यकम में आए सभी अतिथियों का इकबाल अलवी और उनकी टीम के द्वारा स्वागत व इस्तकबाल किया गया साथ ही सभी अतिथियों ने अपनी अपनी बात रखते हुए इकबाल खान अलवी और उनकी टीम को बधाई दी।बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी महानगर अध्यक्ष इकबाल अल्वी ने मीडिया से बात की हुए कहा की में अपने सभी मवनयुक्त पदाधिकारी साथियों को बधाई देता हु और उनसे यह उम्मीद करता हु की वह समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करेंगे और साथ ही मेरे हर कदम पर मेरा पार्टी को मजबूत करने में साथ देंगे। मुख्य रूप से कार्यक्रम में मोजूद रहे अथिति राष्ट्रीय सचिव मु. यू.ब्रिगेड कुंवर वली शेर नेता,प्रदेश सचिव नितिन कोहली,पूर्व जिला महासचिव सलीम शाह,पूर्व छावनी विधान सभा प्रत्याशी ममता टपलू, युवा नेता असफाक शाह, कादिर कुरेशी,महिला सभा जिला अध्यक्ष कुसुम यादव,अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष मुबीन खान,वरिष्ट नेता डॉ. संजीव चौहान,बाबा साहब वाहिनी के प्रभारी वरुन देशभक्त, हाजी मुन्ना खान,पप्पू बैग,असलम खान,इकबाल खान मेव,अकील पठान,मुशीर पठान आदि रहे ।

See also  यूपीएससी में 64वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक चौधरी का जाट समाज ने किया भव्य स्वागत

इन्हे मिली जिम्मेदारी

आगरा समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी महानगर कार्यकारिणी में पदभार मिलने वाले लोगो में शहजाद खान महानगर महासचिव,बच्चू सिंह जाटव महानगर महासचिव,शेखर जाटव महानगर उपाध्यक्ष,सौदान जाटव महानगर उपाध्यक्ष,गौरव वाल्मिकी महानगर उपाध्यक्ष,सन्नु उस्मानी महानगर उपाध्यक्ष,फिरोज खान महानगर कोषाध्यक्ष,नाजिम शाह महानगर मीडिया प्रभारी,शाहरुख खान महानगर सचिव,शानू जाटव महानगर सचिव,अरुण जाटव महानगर सचिव, नईम अल्वी महानगर सचिव,विनोद जाटव महानगर सचिव, आरिफ महानगर सचिव,अकरम महानगर सचिव,अरुन जाटव,महानगर सचिव, गौरव जाटव महानगर सचिव, फुरकानुद्दीन महानगर सचिव, सोनी वाल्मिकी महानगर सचिव,अरमान कार्यकारिणी सदस्य,सोहिल कार्यकारिणी सदस्य,आबिद कार्यकारिणी सदस्य,सोरब जाटव कार्यकारिणी सदस्य सहित आदि कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

See also  खानवा के मैदान पर सांसद चाहर ने राणा सांगा को दी श्रद्धांजलि, महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर भी किया माल्यार्पण
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement